Akanksha Sharma   (आकांक्षा शर्मा)
35 Followers · 6 Following

😎

लिखना मेरा शौक है चाहे जैसा लिखु😍

हिन्दी 💕❤
Joined 4 September 2019


😎

लिखना मेरा शौक है चाहे जैसा लिखु😍

हिन्दी 💕❤
Joined 4 September 2019
8 AUG 2021 AT 13:42

बहुत दिनों बाद जब कोई पंछी कैद से
आजाद होती है, और खुलें आसमां में पहली
उड़ान भरती हैं, थोड़ी लरखराती हैं फिर खुद को सम्भाल कर कोशिश करती हुई आखिर जब कामयाब हो जाती हैं
तब उसे जो खुशी होती हैं ,उसकी हम कल्पना कर सकते हैं।

-


8 AUG 2021 AT 13:15

हम लोगों को समझाना चाहतें हैं
लेकिन लोग नहीं समझते क्योंकि
समझ भी तो सब की अपनी-अपनी होती हैं
समझाया भी उन्हीं को जाता है जो समझते हो ।

-


5 JUN 2021 AT 21:10

अगर मुमकिन होता तो मैं अपनी
सांसें भी अपनों के नाम कर देती
और उन्हें कभी भी स्वयं से दूर नहीं जाने देती
जो हम से बहुत दूर चले गए हैं जहां से आना
मुमकिन नहीं है,अगर मुमकिन होता तो उन्हें
अपने पास वापस ले आती,मगर ये मुमकिन नहीं हैं।

❤️बाबा,नाना, मांसी❤️

-


4 JUN 2021 AT 18:41

मैं कृष्ण की दीवानी
वो महादेव का पुजारी ❤️

-


14 MAY 2021 AT 23:30

हमें हर परिस्थिति में जीना

-


14 MAY 2021 AT 23:24

आसान नहीं होता
व्यक्ति चला जाता है,
लेकिन उसके यादों का साया हमें घेरे रहता है
कुछ क्षण के लिए यादों से बाहर आते हैं
फिर अकेलेपन में वही साया हमें अपने यादों में
लेकर चला जाता है, लाख कोशिशों के बावजूद भी
हम इससे बच नहीं पाते हैं और वहीं यादों में खोए रहते हैं

-


12 MAY 2021 AT 20:12

अभी बुरे वक्त से गुजर रही है लेकिन
जिंदगी खुबसूरत भी तो है ,
बुरा वक्त भी गुजर जाएगा

-


12 MAY 2021 AT 18:51

आज कल रातों में नींद रूठ जाती हैं हमसे
उसका ख्यालों में आना नींद को पसंद नहीं

-


12 MAY 2021 AT 18:44

जिसपे चढ़ना तो आसान है
लेकिन उतरना उतना ही मुश्किल

-


29 JAN 2021 AT 19:46

कुछ ही क्षणों में वो मेरे
नजरों से ओझल हो गया
बस एक नजर की बात थी
महीनों का सुकुन दे गया।

-


Fetching Akanksha Sharma Quotes