बहुत दिनों बाद जब कोई पंछी कैद से
आजाद होती है, और खुलें आसमां में पहली
उड़ान भरती हैं, थोड़ी लरखराती हैं फिर खुद को सम्भाल कर कोशिश करती हुई आखिर जब कामयाब हो जाती हैं
तब उसे जो खुशी होती हैं ,उसकी हम कल्पना कर सकते हैं।-
लिखना मेरा शौक है चाहे जैसा लिखु😍
हिन्दी 💕❤
हम लोगों को समझाना चाहतें हैं
लेकिन लोग नहीं समझते क्योंकि
समझ भी तो सब की अपनी-अपनी होती हैं
समझाया भी उन्हीं को जाता है जो समझते हो ।-
अगर मुमकिन होता तो मैं अपनी
सांसें भी अपनों के नाम कर देती
और उन्हें कभी भी स्वयं से दूर नहीं जाने देती
जो हम से बहुत दूर चले गए हैं जहां से आना
मुमकिन नहीं है,अगर मुमकिन होता तो उन्हें
अपने पास वापस ले आती,मगर ये मुमकिन नहीं हैं।
❤️बाबा,नाना, मांसी❤️
-
आसान नहीं होता
व्यक्ति चला जाता है,
लेकिन उसके यादों का साया हमें घेरे रहता है
कुछ क्षण के लिए यादों से बाहर आते हैं
फिर अकेलेपन में वही साया हमें अपने यादों में
लेकर चला जाता है, लाख कोशिशों के बावजूद भी
हम इससे बच नहीं पाते हैं और वहीं यादों में खोए रहते हैं
-
अभी बुरे वक्त से गुजर रही है लेकिन
जिंदगी खुबसूरत भी तो है ,
बुरा वक्त भी गुजर जाएगा
-
आज कल रातों में नींद रूठ जाती हैं हमसे
उसका ख्यालों में आना नींद को पसंद नहीं-
कुछ ही क्षणों में वो मेरे
नजरों से ओझल हो गया
बस एक नजर की बात थी
महीनों का सुकुन दे गया।-