तेरी उंगलियां...
जो उलझी रही मेरे हाथ में..
यकीनन,
हम सारी उलझनो को...
सुलझा लेंगे...!!-
First book - Ocean of emotions
Instagram id - Spiritual quotes wor... read more
यूँ ही किसी को भुला देना,
पास रहकर किसी से दूर हो जाना,
नहीं आसान होता है
गम को भूलकर मुस्कुरा देना।
नहीं आसान होता है
सब कुछ जानते हुए भी चुप रहना।
जिंदगी में नहीं कुछ भी आसान
चलते रहो तुम ए इंसान।
जो होना है वो तो होगा ही,
क्योकि कुछ भी नहीं होता आसान ।-
But I'm determined to do this.
I've chosen this since I was a child.
I've dreamed of it since I was a child.
I set my goal since I was a child.
Hence, I endeavour again and again.
As I know, I will win.
not immediately but definitely.
-
Every sunrise gives positivity.
Every sun rays elevates the way.
Every sun set furnishes a new hope.
The sun is the true mentor of life.
Learn from the sun,
and shine like the sun.-
दुनिया की हर क़ीमती चीज़ खरीदी
जा सकती है,
पर प्रेम,व्यवहार, ईमानदारी, वफादारी,
और संस्कार आज भी अनमोल हैं,
और हमेशा रहेंगें.......
-
दिल से लक्ष्य जो बनाएंगे।
लक्ष्य बनाकर मेहनत कर जायेंगे।
सफलता के द्वार तब खुल जायेंगे।।
भटके जो डगर से तुम जरा कभी,
तो मंजिल न मिलेगी तुमको कभी।
चलते रहना तुम रुकना न कभी।
मिलते जायेंगे रास्ते तुमको सभी।
सपने सभी पूरे हो जायेंगे।
सफलता के द्वार खुल जायेंगे।।-
Life is too short,
so stay positive,
be happy,
and do whatever you want.
Avoid connecting with people
until you know them well.-
दुनिया दीवानी है दिखावे की,
ऐसे में हम अपनी सादगी लेकर कहां जाये।-
उग जाता है वहां,
जहाँ न हो कोई उम्मीद,
उसे जरूरत नहीं खाद की
न पानी, न धूप की...
प्रेम भी ऐसा ही होता है,
हो जाता है प्रेम वहां ,
जहाँ न हो कोई उम्मीद।
जहाँ जगह सही लग जाएँ,
वहां आ जाये पीपल पेड़।
और जहाँ मिले भावनाएं दिल की,
वहां पनप जाये प्रेम।-
Wait whenever you think wrong,
Until you think once again on that.
Wait whenever you feel down,
Until you feel enthusiasm again.
Wait whenever you fall in love,
Until you sure about it.
Because waiting for a moment
Isn't just a normal thing,
While it can affect your whole life.
So wait before doing anything.-