चांद जलता है ,
मेरे चांद से ,
आसमां में उजाला ,
यूं ही नहीं होता !!-
Insta - _lafz_e_sukun
Ytube - Akanksha ki diary se
चांद जलता है ,
मेरे चांद से ,
आसमां में उजाला ,
यूं ही नहीं होता !!-
यकीनन जब मिलेंगे तो ,
बातें लंबी होंगी ,
लहज़े में शिकायत और ,
नाराज़गी होगी !!-
उसे सब याद रहता है मेरे सिवा ,
जब मैं याद ही नहीं तो कैसा गिला!!-
दफ्न कर तमाम ख्वाहिशों को ,
मुद्दतों बाद एक शख्स ,
सुकून से सोया !!
-
तुम जो मेरी हर बात ,
सिर झुकाकर सुनते हो ,
डरते हो या ,मोहब्बत करते हो,
खैर जो भी हो कमाल लगते हो!!
-
क्यूं जरूरी है हर बात लफ्जों में बताना ,
तुम खामोशी क्यूं नहीं पढ़ लेते !!-
Ae zindagi !
Teri khata kuch bhi nhi ,
Mujhe tujhse gila bhi nhi ,
Fir kyu mujhe tujhse ,
Mohabbat nahi ...-
देखा जाए तो जिंदगी भी शिक्षक है ,
हर मोड़ पर कुछ नया सिखाती है !!
-