हम कल्पनाओं में जीते हैं एक खुशहाल ज़िंदगी
क्योंकि ख्वाबों में मिलता है एक खुला आसमां
जिसपर भविष्य के रंगी सपनों के चित्र उकेरे जाते हैं
बनावटी दुनिया से परे
अपने जीवन में मंजिलों को पा लेते हैं वहां
वहां सच होते हैं सपने सारे
चल वहां जाते हैं, चल वहां जाते हैं।-
हम कल्पनाओं में जीते हैं एक खुशहाल ज़िंदगी
क्योंकि ख्वाबों में मिलता है एक खुला आसमां
जिसपर भविष्य के रंगी सपनों के चित्र उकेरे जाते हैं
बनावटी दुनिया से परे
अपने जीवन में मंजिलों को पा लेते हैं वहां
वहां सच होते हैं सपने सारे
चल वहां जाते हैं, चल वहां जाते हैं।-
टूट कर बिखर जाऊं वो शख्स हूं मै
बिखर कर भी निखर जाऊं वो शख्सियत है मेरी-
मेरे अश्कों का गीत हो तुम
मेरे जीवन का संगीत हो तुम
मेरी जीत हार, मेरी खुशियां
मेरे कान्हा मेरी प्रीत हो तुम
-
आकाश सा सूनापन
समंदर सी उदासी
बैचैन करती रातें
बोझिल सी ज़िंदगी
इन सबके बीच
खुद को तिनका तिनका जोड़ते हम-
समन्दर में भी इक अजीब सी कशिश होती है...
लहरें लाख किनारों तक जाएं
वापस लौट ही आती है।-
सिर्फ़ शब्द नहीं एहसास हो तुम,
सिर्फ़ मां नहीं मेरा विश्वास हो तुम-
अगर आपको किसी की यादों में हमेशा रहना है
तो,,
उससे कुछ पैसे💰💵 उधार ले लो,,
फिर वो आपको चाह कर भी नहीं भूलेगा।।😂😂-
सब बातें बताई जाएं,,, ज़रूरी है क्या
कुछ बातें छुपाई जाएं,,, ज़रूरी है क्या
वैसे तो मुझे अब तू भी ज़रूरी नहीं
पर ये बताना,,, ज़रूरी है क्या...-