He who has let go of hatred
who treats all beings with kindness
and compassion, who is always serene,
unmoved by pain or pleasure,
free of the "I" and "mine,"
self-controlled, firm and patient,
his whole mind focused on me
that is the man I love best.
Being good is a reward in itself.
- The BG.-
सबको खुद ही लड़ने पड़े है अपने हिस्से के युद्ध ,
चाहे हो भगवान राम , चाहे गौतम बुद्ध ।।-
सबकी अपनी मंज़िल , सबकी अपनी दौड़ ,
फिर क्यो सबको पिछे छोड आगे बढने की होड़ ?-
वैसे चाय हमे खास पसंद नही थी ,पर उनके साथ कुछ वक्त गुज़ारने के लिए हमने वो भी शौक से पीना सीख लिया ।।
-
जो मुझे , मुझसे भी बहतर जानती है ,
वो माँ है ,जो सबकुछ जानती है ।
जो हर परिस्थिति मे बिना कहे मरे सारे जज़बात समझ जाती है ,
वो माँ है , जो सबकुछ जानती है ।
अपनी आँख खुलने से पहले , वो सबसे पहले दुआ मेरे लिए मांगती है ,
वो माँ है , जो सबकुछ जानती है ।
पुरे ज़माने से मेरे लिए लड़ती है , मेरा साथ हर वक्त देती है ,
दुनिया की सबसे बड़ी योद्धा मेरे लिए हर बार तु ही होती है ।
हर बार मेरे अँसुओ की वजह जान जाना ,
छोटी - छोटी खुशियो मे खुशी का राज़ पता चल जाना ,
वो माँ है, जो सबकुछ जानती है ।
सर पर अगर अपना हाथ मिल जाए ,
इस बार भी अगर थोड़ा मुस्कुरा दो तो जन्नत मिल जाए
-
इश्क ज़्यादा , हवस कम , ये कुछ नए दौर के आशिक है जो, जिस्म नही रूह छू जाते है ।।
-