If you are seeking for love where it doesn't exist , you will always find it wrong but where love exist it is always true and forever .
-
*Fun loving nd believe in humanity.
*Nature lover .
*I am not a w... read more
Life is so unpredictable u can't predict it but surely u can enjoy the present .
-
कहीं इस दुनिया की भीड़ में मैं खो न जाऊँ।
छुपालो माँ मुझे इस दुनिया के दरिंदो से ,
कहीं मैं जीते जी मर न जाऊँ।
छुपालो माँ मुझे इस दुनिया की बुराईयों से,
कहीं धीरे-धीरे मेरा अस्तित्व मिट न जाए।
छुपालो माँ बस छुपालो ।-
किसी को इतना भी मत तड़पाओ की वो सुकून से रहना भूल जाए
इतना भी मत रुलाओ की वो हँसना भूल जाए
इतना भी मत चुप कराओ की वो बोलना भूल जाए
इतना भी मत रोको की वो जताना भूल जाए
इतना भी मत झूकाओ की वो उठना भूल जाए
उस इंसान की कद्र करो जो तुम्हें जी जान से चाहता है कहीं ऐसा न हो जाए की वो इंसान चाहना भूल जाए ।-
अक्सर जिसे अपनों से अपना मानो वही बेगानो से बेगाना हो जाता है।
-
Life is a journey and in this journey we cross our path with many but there is only a special one with whom our path matches and continues till the end , ever and forever.....
-
आजकल लोग सूरत पर मरते है पर हमेशा असली मायने तो सीरत के ही होते है ।
-
बदलाव प्रकृति का नियम है इसलिए बदलाव में कोई हर्ज नहीं है परंतु अगर बदलना है तो अपने अवगुणों को बदलो अपने गुणों को नहीं ।
-
Sometimes something is better than nothing and nothing is better than something .
-