पसंद हमारी नादान है बड़ी,,
मिलती भी है तो दफ़्तर मे मुर्शद।।
पूरा दिन यही असमंजस मे निकल जाता है,,
की अब हम काम करें या फिर दीदार उनका🧐।।-
उस लड़की मे यारा कुछ अलग बात है।।
उसकी आंखे सूरज को जिंदा रखती है।।
उसके गाल की लाली से सूरज की किरणे जलती है।।
उसके काजल से रातों ने जगना सीखा।।
उसकी जुल्फों से बादल ने उड़ना सीखा।।
उसके माथे पे तितली का गांव बसे हैं।।
कलियों मे भी सांस आती है जब वो हसे हैं।।
उस लड़की मे यारा कुछ अलग बात है।।
मगर अफ़सोस वो किसी और के साथ है।।-
एक फ़ोटो देखकर दिल ने कहा।।
रात फिर से काट दी हैं फोन पर।।
फिर मोहब्बत होगई हैं फोन पर।।
फिर गैलरी मे देखकर एक फ़ोटो तुम्हारी।।
इस नादान दिल ने कहा।।
सारी दुनियां देख ली है एक फ़ोन पर।।-
जिंदगी से बस यहीं सीख पाया हूं मैं,,
सब कुछ हार कर भी इंसान को टुटना नहीं चाहिए,,
ज़िंदगी मे कभी quit नही करना चाहिए,,
ज़िंदगी सभी को दूसरा मौका जरूर देती है,,
पुराने किए कर्म और कामों से उभरने का,,
बस वहीं दूसरा मौका देने के लिए,,
"ज़िंदगी तेरा शुक्रिया"-
नहीं संभाल पाया यार मैं वो रिश्ते जो मेरी जान हुआ करते थे,,
मेरी जिंदगी की जो पेहचान हुआ करते थे,,
सब पीछे छूट रहे हैं,,
कोई नहीं है जो मुस्कुराते चेहरे के पीछे का दर्द देख सके,,
कोई नहीं है जो हाथ थाम कर केह सके कि,,
मैं हूं ना तुम्हारे साथ क्यों घबराते हो,,
अब सिर्फ मैं हूं तन्हाई है और इन सूनी राहो के साथ कुछ प्यारी यादें।।
— % &-
आज की दुनिया कैसी है पता है,,
सब दिखते बस अपने हैं कोई अपना हो तो बात हो,,
सब कहते हैं अच्छा करो कोई अच्छा करे तो बात हो,,
सब साथ देने का दावा करते हैं कोई साथ दे तो कोई बात हो,,
सब प्यार की कसमें खाते हैं कोई प्यार निभाए तो बात हो,,
— % &-
ओ बेहना ये आपके लिए,,
डिअर बेहना प्यार बहुत है आपसे इतना कि,,
जो आपकी भाभी है ना उससे भी नहीं होगा,,
हां वो बात अलग है कि आप से लड़ाई झगड़ा रोज होता है,,
आपको डांटता भी सबसे ज्यादा मैं ही हूं,,
पर जब भी आप तकलीफ मे होती हो ना,,
तो जान हलक मे आ जाती है,,
आप जब भी जिंदगी की लड़ाई लडोगी ना,,
आपका ये भाई आपकी हर उस लड़ाई मे आपके साथ होगा,,
हां तो ये तारीफ सुनकर ज्यादा हवा में मत उड़ना,,
बस हमेशा खुश रेहना।।
— % &-
सुनो ना बीते कुछ दिनों से,,
तकलीफे कुछ ज्यादा बढ़ गई है,,
मैं लड रहा हूं अपने हिस्से का पर अभी ये लड़ाई पूरी नहीं हुई है,,
ऐसे मे हो सकता है कि किसी दिन हमारी बात ना हो,,
मैं तुम्हारे सामने आकर तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान ना लापाऊं,,
पर सुनो ना,,
मैं रहूं या ना रहूं,,
मेरी आवाज का हर हिस्सा हमेशा तुम्हारे हिस्से मे रहेगा,,
और तुम्हारे चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट लाता रहेगा,,
और दुआ करना कि कभी ना कभी सब कुछ ठीक हो जाए,,
और मैं इस अनचाहे सफर से वापस लौट पाऊं तुम्हारे पास तुम्हारे साथ।।
— % &-
कितने रास्तों से मिलाती है ना ये गुजरती हुई ट्रेने,,
कोई अर्से बाद घर जाता है,,
तो कोई घर से बिछड़ जाता है,,
कोई सपने संझोने जाता है,,
तो कोई मजबूरी डोने जाता है,,
सपने तो एक जैसे होते हैं सबके,,
मगर मंजिल ट्रेन के डिब्बों की तरह बिल्कुल अलग अलग होती है,,
बस कुछ इसी तरह निकल चुका हूं सफर पे जिंदगी की खोज मे।।— % &-
जो तू ले गया वह मेरी किस्मत में ही नहीं था,,
जो तू ले गया वह मेरी किस्मत में ही नहीं था,,
उस पर इतराने वाले जरा अपनी औकात तो देख।।-