मान लो जरा हम निभाए
तो थोड़ा साथ वो भी दिखाए
नफ़रत ए दस्तूर हमें कम मालूम है
जो होते मालूम तो क्यों उनके लिए आंसू बहाए ।-
मैं सोचता हूं मिटाता हु पर फिर लिखता हूं ।... read more
LOL
Its again a betrayal , of your heart to mind
Yep, it will be again messy like last time
Love is for looks and lust is for character,
bitch , you are also like that pervert
Smile, sympathy and character ,
simply a piece of shit for which no one gives a damn fcuk
you are a bolt and its time for screwing you hard
also , good luck for such-a-great fuck.
Medicines and my words both are sour,
bcoz you are just a piece of glitch cock_roach
Be real to serve mankind ,
you will have love that you are tryin to find.
-
Intro or Ragging ka rivaz nhi hota,
Canteen or corridor mein Intezaar nhi hota ,
Reh jaatein hmaare practicals adhure-adhure ,
Agar juniors orr seniors mein yu pyaar nhi hota .-
किस्मत
4 आखर के शब्द पर हमने , सब कुछ अपना ढोल दिया
मेहनत की जंजीरों को जनजोर दिया हा तोड़ दिया
करना ना कुछ अब है हमको , उस पर इल्जाम लगाते है
हाथो की लकीरें या फिर किस्मत का बहाना बनाते है
मेरे तो भाग्य में ये था , कई बार सुनने को मिलता है
अरे कैद में जन्म ओर राजा को वनवास, तो यहाँ देवताओं को भी मिलता है
किस्मत एक गल्ला है , मेरा तेरा बराबर ही होता है
तू उसका सुट्टा लगाता है और कोई उसके दीये के नीचे संघर्ष के बीज बोता है
मेरा बाप कमाता नही, कुछ किस्मत वालो का ये भी रोना है
तो सुन जिनके बाप नही होते , सपना सच उनका भी होता है
मैं छोटी जगह से हु मेरी किस्मत ही खराब थी
अरे भाई ये सोच कम से कम वो छोटी जगह तो तेरे पास थी
इरादे - हौसले - मेहनत तूने शायद इनके बारे में नही सुना है
क्योकि यहाँ अखबार बेचने वालों में भी कलाम जन्मा है
कान्वेंट को पछाड़ यहाँ सरकारी वाले नब्बे फीसदी लाते है
हमने तो देखा है , जिनकी अच्ची किस्मत होती है वो ही अक्सर चने चबाते है ।-
दिलो का इश्क़
रिश्ता दिल से दिल का होना चाहिए
जिस्मो का प्यार तो कम्बखत सुअरो मैं भी होता है
बेनकाब कपड़ो, से पहले उसकी रूह को किया करो
क्योकि इश्क़ के नाम पर जज्बातों से खेलना आशिको का मिजाज नही होता
अगर kiss करना ही चाहते हो , तो you should choose her forehead
उसे जो तुमसे अपनापन लगेगा उससे अच्छा कुछ नही
पहली मुलाकात पे उसे अनजान जगह ले ही गए हो
तो यार उससे बात भी करलो , कि उसे तो कोई परेशानी नही
Inox मैं थोड़ी cuddling , nothing is bad
पर अगर वो पूरी movie tumhare कंधे पर सर रखकर देखे ,तो इससे अच्छा कुछ नही
2 straw ke saath juice pina , really bohot accha he
पर कभी अपने हाथों से उसे निवाला खिला कर पूछना की Taste कैसा था
you took her to park for having some special time
पर फूलो की तरह अगर उसका चेहरा खिल जाए तुम्हारे हाथ में हाथ होने से तो इश्क़ की खुशबू बगीचे से लाख गुना अच्छी लगेगी
तुम्हारे मन में उसे खोने का डर है इसलिए उसे पा लेना चाहते हो
पर दोस्त दिलो में तो सपनो ओर जजबातो को कैद किया जाता है जिस्मो को नही
एक बार हमारी कहि मोह्हबत का लुत्फ उठा कर तो देखो
जिस्मो के प्यार से लाख गुना सच्चा लगेगा दिलो का इश्क़-
खोखली है नीव जिसकी खोखला समाज है
कैसा शिष्टाचार है ये कैसा अत्याचार है
केहता खुद को आदर्श पर जुठ यहां अपार है
बच्चे-बुढ़े-औरत-अबला सब ही शिकार है
ये उड़ता समाज है ये उड़ता समाज है-
आखिर इस काली हकीकत का कौन ज़िम्मेदार है
भटकु मैं क्यों गली गली कौन संगतकार है ।-
शिक्षा का व्यापार बना है , मंडी लगी हर कोने में
Engineer - MBA वाले खूब पड़े है ढेरो मैं
दिन दोगुनी रात चौगुनी बढ़ती इनकी जनसंख्या है
फूटी कौड़ी ना दे कोई ऐसी भी क्या बर्बरता है ।-
तुम अभियंता जग स्मीयन्ता
विश्व कल्याण का बोध हो तुम
तुम जग रचियता , कर्मा पुत्रा
जीवन का संज्ञान हो तुम
खेल , कलाये निज मन भाए
जन्माता प्रचारक्ता तुम
तुम अभियंता , जग रचियन्ता
जग पुरोध का सूत्र हो तुम ।-
दस्तूर ए दुनिया की हकीकतो के जवाब चाहे से दिमाग से पूछ लो
पर मसला इश्क़ का हो तो दिल को ही सोचना पड़ेगा ।-