बातें कितनी भी क्यों न हो,
पर जब हो ही न तब क्या
कोई बात कितना भी करना चाहे,
पर जब कोई सुने ही न तब क्या.....-
कौन आपके साथ है कौन नहीं,
पर अगर आपके व्यवहार से सब परिचित है,
की आप जो बोलते है सामने बोल्ट है
फिर भी लोग मुंह फेर ले तो वो उनकी
व्यवस्था, व्यवहारिकता और विचारधारा है
उसे नगण्य समझ खुशी से आगे बढ़े...-
जिंदगी भी गुलाब की तरह हो गई है जिसे पसंद आए,
तोड़े और किताब में सहेज ले सुखा कर रख लो।-
Now the time is coming when,
I want to go to another house,
I have to become the bride of that clan,
The clan in which I want to go..
New feelings are running in my mind,
There is fear and excitement in every emotion,
The mind wants to be enthusiastic,
But there is some discomfort..
let's go again day by day Let's count,
this time is decreasing It's just a mess everywhere
May there be only a fair amount of happiness...-
खो जाने की
इन हवाओं में की महसूस हूं
सबको पर मिलूं न कभी।
मेरी तमन्ना है उड़ जाने की
उड़ जाऊं इस आसमान में
न कोई पकड़ पाए कभी।
मेरी तमन्ना है मिल जाने की
इस धरा के हर कण कण में
ढूंढने पर भी न मिलूं कभी।-
I forgive everyone...
You know why,
?????
Because if I do not forgive
God does not act,
and when I forgive
it becomes easier for God to act,
And will make them realize
when and where
they were choosing the wrong path...
and how much pain
they caused to everyone.-
जाने कब मैं मिलूंगा मुझको,
इस जन्म में मिलूंगा मैं,
या फिर जन्म मिलेगा मुझको।-
खुशियां मिलती नहीं ढूंढनी पड़ती है,
लोग भूलते नहीं बस वो भूल जाते हैं,
अपना रवैया कब किसे याद रहा हैं,
सबने तो सब का किया यूं ही थोपा हैं।-
समय बस भागता जाता है, और समय ही किसी के पास नहीं,
शुक्र है इन तस्वीरों का, जो गुजरे लम्हों की याद दिला जाता हैं।-