आपको और आपके परिवार को
हार्दिक शुभ कामनाएं और बधाईं।-
अज्ञात
57 Followers · 23 Following
Mai pal do pal ka shaaayar hoon, pal do pal meri kahaani hai
Joined 30 June 2019
14 SEP 2021 AT 21:45
समय के अनवरत प्रवाह में
बस बहता चला जाना हैं,
हाथ नहीं कुछ आना हैं
साथ नहीं कुछ जाना है ।-
20 AUG 2021 AT 18:09
तेरा ख्याल आते ही
नम हो गयी आँखे,
दूर तुझसे हूँ, या खुद से
समझ नहीं आता ।-
3 JUL 2021 AT 16:48
जो ये कहा करते थे
बिन तुम्हारे मर जायेंगे,
वो अब भी
ज़िंदा है क्या,
बात पर वो अपनी
शर्मिंदा है क्या ।-
16 JUN 2021 AT 14:06
कीजिये मशवरा न
किसी से दिल का,
दिल के मामलों में
दिमाग की राय
नहीं चलती ।-