अज्ञात अज्ञानी   (अज्ञात अज्ञानी)
19 Followers · 10 Following

Joined 22 April 2021


Joined 22 April 2021

मेरा विद्यालय
मेरा मंदिर,
मेरे विद्यार्थी
मेरे भगवान,
मेरी मेहनत,
मेरी पूजा पद्धति,
बस यही बात
उसे रास नहीं आती,
और वो मिरे खिलाफ
साजिशों से बाज नहीं आती।

-



तिरी सब
गुस्ताखियों को
याद रखा है
माला जप कर,
तिरे सब षड्यंत्र
याद रखे जाएंगे
भविष्य के लिए
ताकि जब
मेरा वक्त आए,
तो सारा हिसाब
चुकता किया जाए।
तुम भी याद रखना
अपनी सब
गुस्ताखियों को
ताकि
बर्दाश्त करना
आसां हो सके।

-



कुछ तो षड्यंत्र रचे होंगे मेरे घर के लोगों ने साहिब,
वरना बेगानों को क्या पता कि सताना किसको है।

-



मिरे दुश्मनों ने आज खूब जश्न मनाया होगा,
मिरे कुचले जाने की खबर पढ़े जाने के बाद।

-



--अफसर--
एक थे अफसर कुछ दोस्त से चेहरे वाले,
अपनी आस्तीन में कुछ सांप पालने वाले।
धीरे-धीरे तीन सांपों ने अफसर के कान भरे,
और साहब के विचारों में बहुत आग लगाई।
सांपो की बातों ने भी क्या खूब असर किया,
और साहब की असलियत भी सामने आई।
साहब ने हम सब लोगों को समन भिजवाया
कहा कि साहब ने इमरजेंसी मीटिंग है बुलाई।
मीटिंग में हम सबको लाइन से किया खड़ा
और हम सबकी शिनाख्त परेड थी करवाई।
उसने जैसे ही हमारी पहचान पुख़्ता की
साहब ने इज्ज़त की सारी फीत उतरवाई।
अदालत में कुछ ज़िन्दा इन्सान पेश हुए थे,
मगर फिर कुछ ज़िन्दा लाशें ही बाहर आई।
दिल किया कि अब खुदकुशी कर ली जाए
मगर दुर्भाग्य से लाशों में सांसे लौट कर आई।
कोई नहीं था हमारे आंसुओं को पोंछने वाला,
सबके दिलों में तमाशबीनी ही थी नजर आई।
जब जब गुजरा अदालत के पास से 'अज्ञात'
तो फिर फिर वो शिनाख्त परेड भी याद आई।
ऐसे थे वो अफसर कुछ दोस्त से चेहरे वाले,
अपनी आस्तीन में वो कुछ सांप पालने वाले।

-



खंजर की नोक सीने पर थी मेरे,
गर मैं सांस लेता तो मारा जाता।

-



इस तरहा तन्हा हो चला हूँ दरो-दीवार में अपने,
कि आइने में भी खुद का चेहरा नहीं पाया मैंने।

-



करके हवाले खंजर को ज़िन्दगी मेरी,
वो देखते हैं नजारा बेचारगी के साथ।
बना लिया है खुद को पानी की तरहा,
वो कैसे काटते हैं आवारगी के साथ।

-



वो दुकान महज दुकान नहीं है हिस्सा है जीस्त का,
जैसे कुछ रिश्ते किसी नाम के मोहताज नहीं होते।

-



खत अब खत नहीं रहे, अतीत का हिस्सा हो चले हैं,
रिश्तों में भी कहां तरबियत बची है कि खत लिखा जाए।

-


Fetching अज्ञात अज्ञानी Quotes