अजनबी मुसाफिर   (अजनबी मुसाफिर(सत्या))
580 Followers · 358 Following

Joined 21 January 2018


Joined 21 January 2018

इस दौरमें ये जो सच्ची मुहब्बतोंका
दावा करते है
यकीं मानों वो लोग सिर्फ दिखावा करते है

-



ना शहर ना डगर ना साथमें परछाई है
जिसे इश्क है मुझसे शिद्दतसे वों सिर्फ तन्हाई है

-



तस्वीर बनाकर उन्हें ज़माने के रूबरू क्यों लाना,
रूहानी मोहब्बत को नूमाईश की ज़रुरत ही नहीं

-



तन्हा सफरकी तन्हाईयों में खोए हुऐ
सुर्ख आंखोमें अश्क छुपाए हुऐ,
ये कौन मुसाफिर गुजरा है इन गलियोंसें,
दिलमें गमोंका बोझ उठाए हुऐ,

-



कुछ इस तरह जिन्दगी तेरा सितम सहते है,
हम महफिलमें मुस्करानेवाले तनहाईमें रोते है

-



गुजर जाऐगा ये दौर भी जरा सब्र रखना,
तू मुसाफिर है जारी यूंही सफर रखना,
ये रास्तोंके पत्थर तो रोकेंगे ही रास्ता
मगर तू मंजिल पर सदा नजर रखना,

-



अब नही रहती है दिलको तेरी तलब,
कै तबीयत आजकल मेरी उदास बहुत है

-



सफर की आखरी शायरी आखरी नज्म आखरी कलाम समझना,
रही जिन्दगी तो फिर मिलेगें दोस्तो, वरना दुआओं में याद रखना

-



मुझे खुदभी खुदसे रूठे हुऐ एक मुद्दत गुजर गयी,
मुझसे बिछड़कर जानेवाले तेरी खता नही है,

-



यूँही नही मिलता ये दिलका दर्द यारों,
शिद्दतसे हर रिश्ता निभाना पड़ता है,

-


Fetching अजनबी मुसाफिर Quotes