Ajnabi  
1.0k Followers · 2.8k Following

Joined 31 March 2019


Joined 31 March 2019
13 DEC 2022 AT 11:01

आंख से दूर हो तो क्या हो जब
दिल में हैं तस्वीर यार की
जब जी चाहा नजरे झुकाली देख ली

-


12 NOV 2022 AT 16:17

दिलसे चाहते है
तुझमेही समा जाऊ इसकदर
करले लाख जतन कोई
फिर भी नजर न आऊ

-


12 NOV 2022 AT 7:02

आज वादा जो कर गये सपने मे मिलने का
कसम इश्क की निंद नहीं आयी
रातभर उनके इंतेजार मे

-


15 OCT 2021 AT 16:00

तुम जो चली गयी जिंदगीसे सब कुछ लुटकर चली गयी
एक सांस ही बची थी हमारी वो भी हमसे रुठकर चली गयी

-


15 MAY 2021 AT 15:57

अब तो बस है ऐसे ही
तेरे यादोके साथ जिना
चाहते तो थे हर पल
तेरे संग जीना
या तेरे बाहोमे मरना

-


13 MAR 2021 AT 23:35

एक तुम हो के हमे कभी भूल कर भी याद नहीं करते हो
और एक हम है के तेरे याद मे सब कुछ भुला बैठे है

-


13 MAR 2021 AT 23:30

पुछ कर हाल ए दिल
उसने जो बाजू थाम लिया
मानो इस दिवाने ने बस इसी बहाने से
जिंदगी की डोर को थाम लिया

-


13 MAR 2021 AT 23:29

पुछ कर हाल ए दिल
उसने जो बाजू थाम लिया
मानो इस दिवाने ने बस इसी बहाने से
जिंदगी की डोर को थाम लिया

-


4 MAR 2021 AT 15:48

अंजान ही सही हम
पर तेरे आनेसे दिल मे कुछ कसक सी उठती है
तुम लाख मान लो हमे अंजान
पर तेरे नांम से ही अब हमारी जिंदगी की भोर हो उठती है

-


1 MAR 2021 AT 14:50

मेरी हर ख्वाहिश् मे शामिल हो तुम
कुछ इस कदर मेरे लिये खास हो तुम
मेरी हर खुशी तुमसे ही हो
मेरे दिल के हर अरमान हो तुम










यु तो हम किसिके शब्दो के बारीश
मे भीग जाया नहीं करते है
तुम्हे दिल ओ जान से चाहते है इसलीये
दिलबर के इझहार को
शब्दोमे पिरोया करते है

-


Fetching Ajnabi Quotes