आंख से दूर हो तो क्या हो जब
दिल में हैं तस्वीर यार की
जब जी चाहा नजरे झुकाली देख ली-
आज वादा जो कर गये सपने मे मिलने का
कसम इश्क की निंद नहीं आयी
रातभर उनके इंतेजार मे-
तुम जो चली गयी जिंदगीसे सब कुछ लुटकर चली गयी
एक सांस ही बची थी हमारी वो भी हमसे रुठकर चली गयी-
अब तो बस है ऐसे ही
तेरे यादोके साथ जिना
चाहते तो थे हर पल
तेरे संग जीना
या तेरे बाहोमे मरना
-
एक तुम हो के हमे कभी भूल कर भी याद नहीं करते हो
और एक हम है के तेरे याद मे सब कुछ भुला बैठे है-
पुछ कर हाल ए दिल
उसने जो बाजू थाम लिया
मानो इस दिवाने ने बस इसी बहाने से
जिंदगी की डोर को थाम लिया-
पुछ कर हाल ए दिल
उसने जो बाजू थाम लिया
मानो इस दिवाने ने बस इसी बहाने से
जिंदगी की डोर को थाम लिया-
अंजान ही सही हम
पर तेरे आनेसे दिल मे कुछ कसक सी उठती है
तुम लाख मान लो हमे अंजान
पर तेरे नांम से ही अब हमारी जिंदगी की भोर हो उठती है-
मेरी हर ख्वाहिश् मे शामिल हो तुम
कुछ इस कदर मेरे लिये खास हो तुम
मेरी हर खुशी तुमसे ही हो
मेरे दिल के हर अरमान हो तुम
यु तो हम किसिके शब्दो के बारीश
मे भीग जाया नहीं करते है
तुम्हे दिल ओ जान से चाहते है इसलीये
दिलबर के इझहार को
शब्दोमे पिरोया करते है-