Ajju   (Ajju.mj)
1.8k Followers · 767 Following

One-Liner Poet !!
Loyal Heart
In quest of My Soul !!
"Love MeaN Shree Krishna!"
Joined 25 March 2019


One-Liner Poet !!
Loyal Heart
In quest of My Soul !!
"Love MeaN Shree Krishna!"
Joined 25 March 2019
9 FEB AT 18:45

वो गुलाब सी, मैं माली ही रह गया।
वो खिली भी तो उसे कोई और ले गया।
🥲

-


8 FEB AT 2:35

खत्म कहानी-
किस्मत की तरह तू भी सो जा ऐ दिल,
के था जो किरदार तेरा,अब खत्म हो चुका,

-


24 JAN AT 0:12

बैठे बैठे यूं ही पूरी रात बैठे रह गए,,
तस्वीर जो देखी उसकी तो उस पल में ठहरे रह गए।
दिल ने रुकते हुए मुझे देख बोला,
वक्त तो कितना आगे निकल गया,
और हम अब भी उसके वक्त में ठहरे रह गए।

-


22 JAN AT 16:27

मंजिल ना सही, पर सफर शानदार रहा,
वो ना मिले हमें,पर उनका साथ ताउम्र यादगार रहा।

-


16 JAN AT 15:16

तुमसे मिलना किस्मत थी हमारी,
और तुम पर ठहर जाना प्रेम।

-


15 JAN AT 2:19

उम्मीद तो ये थी की हम साथ रहेंगे,
बात तो की थी, के हम हर रोज लड़ेंगे।
एक पल में ना जाने क्यों सब घड़ियां बदल गई,
हम जिंदा तो हैं,,पर ,जीने की तलब चली गई।

-


9 DEC 2024 AT 23:55

जरूरी थोड़ी की हर चीज मिल ही जाए,
कुछ दुःख भी खालीपन का रहना चाहिए।
माना की वो मन मुताबिक मिला नही,
पर उसको खोने का गम तो बेहतरीन मिला।
एक बस उसको पाने की ख्वाहिश ही तो बची है,,
बाकी तो समझदारी और उमर ने सब भूला ही दिया।
एक तुझे पाने की उम्मीद भी चली जायेगी,
आखिर ये करीब आती मौत कब तक कोई उम्मीद लगायेगी।
सब गहरा ही रहा जो मिला नही कभी,
बस एक तुझे ही हल्का सा पा सका मैं।

-


13 NOV 2024 AT 21:12

जो भी मिला सबने मुझे खडूस ही समझा,
कैसे बताऊं की,
मेरी खुशमिजाजी भी उसके साथ ही चली गई।

-


11 NOV 2024 AT 19:28

वो थोड़ा बदल गए हैं,कुछ हम भी बदल जायेंगे।
उम्र में थोड़ा बड़े हैं उनसे,हम अभी और वक्त लगाएंगे।

-


10 NOV 2024 AT 23:56

सुना है मदहोशी में लोग सब भूल जाते है,
पर मुझे तो मदहोशी में सिर्फ वो ही याद आती है।

-


Fetching Ajju Quotes