वो गुलाब सी, मैं माली ही रह गया।
वो खिली भी तो उसे कोई और ले गया।
🥲-
Loyal Heart
In quest of My Soul !!
"Love MeaN Shree Krishna!"
खत्म कहानी-
किस्मत की तरह तू भी सो जा ऐ दिल,
के था जो किरदार तेरा,अब खत्म हो चुका,-
बैठे बैठे यूं ही पूरी रात बैठे रह गए,,
तस्वीर जो देखी उसकी तो उस पल में ठहरे रह गए।
दिल ने रुकते हुए मुझे देख बोला,
वक्त तो कितना आगे निकल गया,
और हम अब भी उसके वक्त में ठहरे रह गए।-
मंजिल ना सही, पर सफर शानदार रहा,
वो ना मिले हमें,पर उनका साथ ताउम्र यादगार रहा।-
उम्मीद तो ये थी की हम साथ रहेंगे,
बात तो की थी, के हम हर रोज लड़ेंगे।
एक पल में ना जाने क्यों सब घड़ियां बदल गई,
हम जिंदा तो हैं,,पर ,जीने की तलब चली गई।-
जरूरी थोड़ी की हर चीज मिल ही जाए,
कुछ दुःख भी खालीपन का रहना चाहिए।
माना की वो मन मुताबिक मिला नही,
पर उसको खोने का गम तो बेहतरीन मिला।
एक बस उसको पाने की ख्वाहिश ही तो बची है,,
बाकी तो समझदारी और उमर ने सब भूला ही दिया।
एक तुझे पाने की उम्मीद भी चली जायेगी,
आखिर ये करीब आती मौत कब तक कोई उम्मीद लगायेगी।
सब गहरा ही रहा जो मिला नही कभी,
बस एक तुझे ही हल्का सा पा सका मैं।-
जो भी मिला सबने मुझे खडूस ही समझा,
कैसे बताऊं की,
मेरी खुशमिजाजी भी उसके साथ ही चली गई।-
वो थोड़ा बदल गए हैं,कुछ हम भी बदल जायेंगे।
उम्र में थोड़ा बड़े हैं उनसे,हम अभी और वक्त लगाएंगे।-
सुना है मदहोशी में लोग सब भूल जाते है,
पर मुझे तो मदहोशी में सिर्फ वो ही याद आती है।-