☀️♥️Ajita Srivastava ♥️☀️   (Ãjitã111🦋)
205 Followers · 1 Following

A day dreamer and night thinker
Joined 13 May 2020


A day dreamer and night thinker
Joined 13 May 2020

Jo choot raha tha , jo bikhar raha tha
Chod diya sb waise hi ,
akhir samhalne ki bhi koi hadd hoti hai.

-



Nishabd hun nirash hun
Maun hun hatash hun
Naman to Ratan Tata 🙏😢

-



Pyar ka ashiyana
Tum sirf mere ho ,
kisi aur se milne ke bad ,
tum ye bat bhool na jana.

-



थोड़ी सी खुशी देदो
जो कभी न दूर हो मुझसे मेरे होंठो पर वो हँसी देदो
मेरे हिस्से में जो है,
वो थोड़ा सा आसमां थोड़ी सी जमीं देदो

-



वो सब सच सामने ला देगा
कौनसा रिश्ता सच्चा है और,
कौनसा झूठा वो सब बता देगा
किसे दिल में रखते हो
किसे दिमाग में सब जता देगा
एक आईना ही है जो,
तुम्हारे सभी चेहरों को पहचानता है
तुम क्या हो वो बखूबी जनता है
किसके साथ बुरा किया
किसके साथ अच्छा सब तुम्हें समझा देगा
आइना तुम्हारी असलियत
तुम्हारी आँखों के सामने ला देगा

-



पर तुम तो अंजान नहीं थे
माना हम कह न सके,
पर तुम भी तो बेजुबान नहीं थे
क्या रक्खा है
रूठने मनाने में
ज़िंदगी का मज़ा है उसे हर पल जीने में
खुल के मुस्कुराने में।

-



तेरे मेरे दरमियाँ
होठों से न सही पर,
आँखों से सब कह दिया
तुझे पाया भी नहीं,
और बिना पाये ही खो दिया
फिर ज़िन्दगी तेरा शुक्रिया,
तूने जो दिया हमने हँस के लिया।

-



मेहफ़िलोम में हो कर भी
कहीं खो सा गया है
ना चाहते हुए भी,
सबसे दूर हो सा गया है
दुनिया की भीड़ ख़ुद को जैसे को दिया है
और अपनी हालत पर गौर करके,
न जाने क्यों रो दिया है

-



जो शायद तुमको कभी दिखा नहीं
कहना बहुत चाहा मैंने तुमसे पर,
बहुत कुछ सोच के कहा नहीं
जा खुश रह तू उसके साथ
जिसके वजह हमारे बीच कुछ बचा नहीं।

-



जिन बातों को कहना मुश्किल होता है,
उन बातों को सहना मुश्किल होता है।
इस दुनिया में रह कर हमने ये जाना,
इस दुनिया में रहना मुश्किल होता है।
जिस धारा में बहना सबसे आसाँ हो,
उस धारा में बहना मुश्किल होता है।
उसके साथ हमें आसानी है कितनी,
उससे ये भी कहना मुश्किल होता है।
उसके ताने, उसके ताने होते हैं !
मुश्किल से भी सहना मुश्किल होता है।
वो बातें जो कहने में आसान लगें,
उन बातों का कहना मुश्किल होता है।
वो सब बातें जो तुम अक्सर कहते हो,
उन बातों का सहना मुश्किल होता है।💔

-


Fetching ☀️♥️Ajita Srivastava ♥️☀️ Quotes