कुछ रहे ना रहे मियाँ;
बस मौज रहनी चाहिए-
Ajinkya Thakur
(✍©Ajinkya Thakur)
39 Followers · 8 Following
Screen Writer, Lyricist, creative Director
Joined 15 March 2018
29 JUN AT 14:16
Ek waqt ke baad zindagi mein apne alaawa kisi aur se koi shikaayat nahi rahti 🖤
-
29 JUN AT 13:58
किसी के पास भगवान ने दिया सबकुछ है
किसी के पास भगवान के सिवा कुछ नहीं-
29 JUN AT 13:47
मैं राम बनूं; तुम मेरी मर्यादा बनना
मैं कृष्ण बनूं; तुम मेरी नीति बनना
तुम सीता बनो: मैं तुम्हारा त्याग बनूँगा
तुम राधा बनो; मैं तुम्हारा प्यार बनूँगा-
29 JUN AT 13:37
एक दिन ज़रूर आएगा; जब इन बीते सालों का संघर्ष
हमसे बड़े ख़ूबसूरती से टकराएगा भी और मुस्कुराएगा भी-
29 JUN AT 13:24
ज़िन्दगी को जैसे जलाना था; जला दिया हमने
अब धुएँ पर बहस कैसी; राख पर मलाल क्या-
29 JUN AT 3:22
खुश रहने का ताबीज़ नमाज़ी धागे में जो पिरोया है
इक फ़कीर ने उम्मीद और भरोसे से परहेज़ बताया है-
29 JUN AT 3:04
यूं न समझ छीन लेंगीं ये उम्र ख़ूबसूरती तेरी
मख़मल में सिलवटें भी कमाल लगती हैं-