जरुरत की तुफानो ने
उड़ा गई धरती मां के घोसले
नदी घटे,पेड़ कटे, पहाड हटे
किससे अपनी बात कहेगी!
अब ये धरती माँ कहा रहेगी?
फिर से नदी कैसे बनाये?
ये जंगल कहाँ से लाए,
अब ये पहाड कैसे बनाये ,
किससे ये सब बाते कहेगी !
अब ये धरती माँ कहा रहेगी ?-
एक-एक हादसो ने जीवन को संवारा है।
दिल टूटना तो हादसों का इक नजारा है।।-
ओ प्यारी नर्स
शत-शत नमन,
अद्भूत हे आपकी
सेवा-भाव ओर लगन,
अपना फिक्र छोड़
रखती हो हमारा ध्यान।
ओ प्यारी नर्स,
आप भी रखना
अपना पुरा ख्याल,
विश्व की बोझ
है अब आपके कमान,
कृतज्ञता से हम सब
करते है आपको सलाम।।
ओ प्यारी नर्स,
शत-शत नमन।।
-
लगे रंग दोस्ती का, चढे रंग मोहब्बत तक।
रंगो गाल को रंग-गुलाल पे एसे,
की उतर जाए रंग, गाल से दिल के झोली तक।।
Happy holi-
इश्क हुआ तो छुपाना क्या!
इजहार कर देख लो
क्या पता दिल की दरिया में!
जिंदगी को आइना मिल जाए।।-
जिद्द है जीने की
जिद्द हे फिर से उठने की
गालिब तभी तो,
आदत हे गिरने की।-
होश भी है, जुनुन भी है
जितने का सुरूर भी है।
हम मुशाफिर हें दिवाने, हमसे ना टकराना
वरना, जल जाओगे
क्योंकि, आग हमने खुद लगाई है।।-
ख्वाब को गुलशन सा खिलाया जाए।
हर रोज थोड़ा-थोड़ा पानी डाला जाए।।
मंजर कुछ भी हो, एक कदम रोज बढा जाए।
बुंद-बुंद से सही, चट्टानों का सीना चीरा जाए।।-
ये कोहरे नहीं, पानी के बुलबुले हैं
सुरज तुम ना आना, ये घने हीं अच्छे हैं-
हुकुमत-ए-हिंदुस्तान, शहीद कहे या ना कहे,
इंकलाब की गुंज सदा,भारत मां के 'आँचल' मे है।-