Ajayraj Singh   (योद्धा)
445 Followers · 930 Following

Birth date :- 24 th January
𝙸𝙳𝙴𝙽𝚃𝙸𝚃𝚈 - 🇮🇳
𝚁𝙴𝙻𝙸𝙶𝙸𝙾𝙽 - 𝙸𝙽𝙳𝙸𝙰𝙽
Joined 25 June 2022


Birth date :- 24 th January
𝙸𝙳𝙴𝙽𝚃𝙸𝚃𝚈 - 🇮🇳
𝚁𝙴𝙻𝙸𝙶𝙸𝙾𝙽 - 𝙸𝙽𝙳𝙸𝙰𝙽
Joined 25 June 2022
23 HOURS AGO

Everywhere is selfishness,
Brutality and unkindness
Expecting love is just
Unfair with this hell
That's called world..

-


YESTERDAY AT 18:59

ये इंसान भी अजीब हैं
दुनिया में आना अकेले
और जाना अकेले होता है
फिर भी इनको न जाने
क्यूं हमसफ़र का
इंतज़ार होता है..
हम तो ज़िंदगी अकेले ही
गुज़र कर लिए अब
बस एक शानदार मौत
की ख़्वाहिश है
कम से कम ये ख़्वाहिश
तो ज़रूर पूरी होगी
उस खुदा से बस ये
आखिरी उम्मीद है..

काश ये पूरी हो !!

-


30 APR AT 23:35

Just shot my heart
Don't regret !
you do that?

-


30 APR AT 15:34

" Jivan ke din chhote sahi
Hum bhi bade dilwale
Kal ki humen fursat kahan
Sochen jo hum matwale.. "

- Singer Kishore da

One of my all time fevorite song
Lyrics, old songs keeps magical
Rhythm and lyrics that always
Calms mood... And this song came
In my mind after looking this bg
And it really suits it, the way i were
In childhood❤️

-


29 APR AT 14:30

सदियाँ बीत गईं जैसे मग़र
तुम्हारी निशानियां अब भी
मेरी अलमारी के दराज में
महफूज़ हैं..
कभी जब दिल में दर्द बढ़ता है
हर ज़र्रा खामोश सा लगता है
उन निशानियों का दीदार
कर लेता हूं
तुम अब कभी नहीं आओगी
ये इख़्तियार कर लेता हूं..

-


29 APR AT 14:16

तुम बाहर न निकलो
नज़र लग जाएगी
कहीं धुप में cream
काम न आयी तो
तुम्हारे मेकअप की
असलियत खुल जाएगी.. 😝😝🤣

-


29 APR AT 12:59

I always miss that innocence
When i was a lil child
I was unaware about thought's
Raising high tide,
As i grew what fact i knew
This world is not so good
It is darker than deep amazon wood,
Everybody is selfish and
Destroying each other Just for their progress,
As much as i know this
Innocence is the thing God love this,
I felt bad about my knowledge and sharpness,
And sad about childhood innocence
that i really miss.

-


28 APR AT 22:21

जब से तुमने प्रेम में मुझे अकेला छोड़ा
मैंने उस समय खुद का और तुम्हारा
अंतिम संस्कार कर दिया..
और उसकी राख़ को शरीर पर धारण कर
स्वयं को दुनिया से विरक्त शव मान लिया..
अब मैं मात्र उस लड़की की आत्मा से
प्रेम करता हूं जो चिता में जलने से पहले
मुझसे असत्य परन्तु प्रेम करती थी
तुमको मैं नहीं जानता न तुमसे कोई रिश्ता!

-


28 APR AT 14:32

Tumsa koi pyara laga nahi
Jab tumsa maine dekha hasin..
Dil men tabse tum hi tum basi
Duniya me baki kuch bhi nahin
Jo mere pas pyar tumara nahi..

-


27 APR AT 14:55

ये हीरनी सी आँखें ऊपर से माथे पर ये छोटी बिंदी है
दिल बहक ही जाये तो क्या कसूर है..
यूं तो हम हुस्न वालों को देखा नहीं करते
मग़र जलवा जो ऐसा यार दिख जाये तो
आखिर मेरा क्या कुसूर है..
ये सब तो बस तुम्हारी चाहत का सुरुर है..

-


Fetching Ajayraj Singh Quotes