जब आपके गुणों की अनदेखी कर नौकरी और काम न होने की वजह से लोग आपको लायक या नालायक समझें तो अच्छा है, नालायक बनकर दूर हो जाना और खुद की एक अलग दुनिया बसाना..
जहां कुछ नहीं तो कम से कम सुकूं तो
हासिल होगा! इससे शायद वो भी खुश रहेंगे
और हम भी।-
𝙸𝙳𝙴𝙽𝚃𝙸𝚃𝚈 - 🇮🇳
𝚁𝙴𝙻𝙸𝙶𝙸𝙾𝙽 - 𝙸𝙽𝙳𝙸𝙰𝙽
लिखा बैठा था
चाहतों का दरिया समेट
रखा था.. मग़र!!
न जाने वो सालों की चाहतें
दो पल में ऐसे फ़ना हुईं
की मुझे समझ नहीं आया
की चाहत मेरी झूठी हो गई..-
तो मैं खुद से हूं
जब से जाना दुनिया
को बाखुदा तब से हूं..
मतलबी लोग
मतलबी जहां और
मैं तलाशता था
लोगों के दिल यहां
यहां जहां न मेरा कुछ यहां
बस जाना इस गैर जहां से दूर
वहां दिल का मतलब हो जहां..
तलाशता मैं वो फ़लक है कहां?-
मेरी अँधेरी तन्हाई का हासिल तुम वही हो
खुदा से मांगी वो एक नेमत बस तुम्ही हो..
बस ये लम्हा ख़ामोशी का यहीं रुक जाये
ये दिल से दिल की बात बस चलती जाये..-
कुछ तो लोग कहेँगे लोगों का काम है कहना
ज़माने की इन बातों में क्यूं उदास ये नैना?-
सागर में उतरने वाला सागर में राह बनाता है
सिर्फ सोचने वाला कर नहीं पाता
करने वाला जो सोचता वो पाता है..-
मैं अक़्सर तलाशता
फिरता हूं
ज़माने में तो
सब गैर ही हैं
इन लफ़्ज़ों में
ही खुद को
पाने की कोशिश
करता हूं..-
जब एक छोटे से
खूबसूरत ख्वाब
की दुआ भी क़ुबूल
नहीं होती
फिर खुदा देना चाहे
तो भी किसी दुआ
की चाहत नहीं होती..-
सुबह सुबह बारिश और चाय मौसम को
खुशनुमा सा बना देता है
कोई कितना भी सोया रहे उसको
बिस्तर से उठा देता है.. ☕❤️😄-
Diwani si wo ladki mere dil pe chhaa jaye
Fiza men khushbu si bahe jab bhi wo aaye..-