खुदा इश्क़ के रोग से अच्छा तेरा जोग लगे
बेमतलब दिल टूटे से साचा तेरा शौक लगे..-
𝙸𝙳𝙴𝙽𝚃𝙸𝚃𝚈 - 🇮🇳
𝚁𝙴𝙻𝙸𝙶𝙸𝙾𝙽 - 𝙸𝙽𝙳𝙸𝙰𝙽
शीशे की घरों में पत्थर दिल वाले बसते हैं
जो इश्क़ के नाम पर दिलों से खेला करते हैं..-
मृत्यु से भय कैसा?
मृत्यु स्वयं कष्ट नहीं कष्ट से मुक्ति है
जिसके सम सुःख और कुछ नहीं है..-
लोगों में और मुझमें फ़र्क़ है की
वो स्त्रियों से प्रेम चाहते हैं
मैं मात्र मईया में उनकी
ममता के दर्शन चाहता हूं-
मैं आशिक़ हूं बहारों का
इन खूबसूरत बहते नज़ारों का..
दुनिया अपनी इन्ही में बसती
और न कोई मोह मुझे
लोगों के मतलबी बाज़ारों का..-
मैं गहरा हूं कितना मुझे खुद पता नहीं
शोर बहुत है अंदर मगर मैं कुछ कहता नहीं..
अक़्सर मैं खामोश हूं लेकिन दर्द की बारिश में
सब कुछ डुबा दूं वो सैलाब हूं!
मेरे अंदर मेरी इजाज़त बगैर कोई आ सकता नहीं..-
हूं गुमशुदा लाजवाब सा
सरफिरा मैं दिल ये अज़ाब सा..
ये बरसात ये फ़िज़ाओं में खोया सा
इनसे ही प्यार मेरा माहताब सा..-
Agar Love ko feel karna hai to,
So just play, "Thodi Der Aur Theher Jaa song"
In silent rainy night ! Even singles can feel
That i am just talking about feeling
"Love"
Just hear this song with rain drops and
Loneliness,
My nerves, pain and anger gets calm magically...
-