Ajayraj Singh   (योद्धा)
494 Followers · 1.0k Following

Birth date :- 24 th January
𝙸𝙳𝙴𝙽𝚃𝙸𝚃𝚈 - 🇮🇳
𝚁𝙴𝙻𝙸𝙶𝙸𝙾𝙽 - 𝙸𝙽𝙳𝙸𝙰𝙽
Joined 25 June 2022


Birth date :- 24 th January
𝙸𝙳𝙴𝙽𝚃𝙸𝚃𝚈 - 🇮🇳
𝚁𝙴𝙻𝙸𝙶𝙸𝙾𝙽 - 𝙸𝙽𝙳𝙸𝙰𝙽
Joined 25 June 2022
AN HOUR AGO

जब आपके गुणों की अनदेखी कर नौकरी और काम न होने की वजह से लोग आपको लायक या नालायक समझें तो अच्छा है, नालायक बनकर दूर हो जाना और खुद की एक अलग दुनिया बसाना..
जहां कुछ नहीं तो कम से कम सुकूं तो
हासिल होगा! इससे शायद वो भी खुश रहेंगे
और हम भी।

-


13 HOURS AGO

लिखा बैठा था
चाहतों का दरिया समेट
रखा था.. मग़र!!
न जाने वो सालों की चाहतें
दो पल में ऐसे फ़ना हुईं
की मुझे समझ नहीं आया
की चाहत मेरी झूठी हो गई..

-


20 HOURS AGO

तो मैं खुद से हूं
जब से जाना दुनिया
को बाखुदा तब से हूं..
मतलबी लोग
मतलबी जहां और
मैं तलाशता था
लोगों के दिल यहां
यहां जहां न मेरा कुछ यहां
बस जाना इस गैर जहां से दूर
वहां दिल का मतलब हो जहां..
तलाशता मैं वो फ़लक है कहां?

-


20 HOURS AGO

मेरी अँधेरी तन्हाई का हासिल तुम वही हो
खुदा से मांगी वो एक नेमत बस तुम्ही हो..
बस ये लम्हा ख़ामोशी का यहीं रुक जाये
ये दिल से दिल की बात बस चलती जाये..

-


12 OCT AT 21:51

कुछ तो लोग कहेँगे लोगों का काम है कहना
ज़माने की इन बातों में क्यूं उदास ये नैना?

-


12 OCT AT 18:41

सागर में उतरने वाला सागर में राह बनाता है
सिर्फ सोचने वाला कर नहीं पाता
करने वाला जो सोचता वो पाता है..

-


12 OCT AT 18:39

मैं अक़्सर तलाशता
फिरता हूं
ज़माने में तो
सब गैर ही हैं
इन लफ़्ज़ों में
ही खुद को
पाने की कोशिश
करता हूं..

-


12 OCT AT 18:35

जब एक छोटे से
खूबसूरत ख्वाब
की दुआ भी क़ुबूल
नहीं होती
फिर खुदा देना चाहे
तो भी किसी दुआ
की चाहत नहीं होती..

-


11 OCT AT 7:12

सुबह सुबह बारिश और चाय मौसम को
खुशनुमा सा बना देता है
कोई कितना भी सोया रहे उसको
बिस्तर से उठा देता है.. ☕❤️😄

-


10 OCT AT 9:48

Diwani si wo ladki mere dil pe chhaa jaye
Fiza men khushbu si bahe jab bhi wo aaye..

-


Fetching Ajayraj Singh Quotes