आज वो भी प्यासी होंगी अपने उस यार के लिए ,
जिसने अपना सब कुछ वार दिया अपने प्यार के लिए !
भूखी बिलखती दुनिया से छुप एक फोन की तलाश में ,
न जाने कितनी बार टंटोलेगी चांद को अपने उस यार के लिए !!
-
उनके यादो कि तस्वीरों से हम पन्नो ... read more
उसने भी क्या गजब की शर्त रखी थी
उसको पाने की ......
जब मे बोलूंगी की छोड दो .,मुझे छोड तो दोगे ना !
आँखो मे अश्रुओ को लिए हमने भी उसने कह दिया ,
तेरे साथ बिताया हर पल को इतना संजोय के रखेंगे हम
एक जन्म क्या साथ जन्मो तक तुझको खुद मे समेट के रखेंगे हम !!-
ड़रती थी वो एक ख्वाब सजाने को,
शायद कही न कही मुझे अपना बनाने को !
उसे भी पता था कही प्यार मुझसे न हौ जाए ,
इसी लिए आयी थी कल रात अन्तिम विदा लेने को!!
अब हमने भी उन्हे उनके हाल पे छोड दिया
चंद दिनो की यादो को उम्र भर सजाने को !!
-
जिन्दगी मे सच और जुठ के बहुत से मुकाम आयेंगे ,
गलतफहमी की चादर ओड बहुत सी श्याम आयेंगी!
कभी न कभी तो सच की किरण इस ज़मी पे आयेगी
कब तक इन जुठ के बदलो की घटा आसमान मे छाएगी!!-
उनकी बातो मे कुछ तो बात थी !
वरना इस दिल मे ऐसी तडप ,
जनाब यही तो हमारे सुकून की बात थी !!-
जो मोहब्बत हमसे सीखी वो किससे निभा रहे हौ ,
प्यार उनसे भी है या उनको भी बना रहे हौ !!-
रहने को सदा दहर मे आता कोई नही,
तुम जैसे गए एसे भी जाता कोई नही !
इक बार तो खुद मौत भी घबरा गयी होगी ,
यूँ मौत को सीने से लगाता कोई नही!!
-
बदलने का तो इन आँखो के मंज़र कम नही बदले ,
तुम्हारी याद के मौसम हमारे गम नही बदले !
तुम अगले जन्म मे हमसे मिलोगी ,तब तो मानोगी ,
ज़माने और सदी की इस बदल मे हम नही बदले !!-
तुम बदले ,बदली ये राहे तुम्हारी ,
बदला हर एक मंजर हमारा !
बदले वो ख्वाब जो देखे हमने उन रातो मे ,
बदले वो आंसू जो निकले तेरी उन बाँहो मे !!-
आज उसको फिर से हमारी याद आई ,
जिसको बर्सो से ढंग से देखा ही नही !
आज वो पल भर के लिए आई ,
जिसके बर्सो इंतज़ार मे हम सोए ही नही !!-