ajaypal singh jhala th. mandak   (अजयपाल सिंह झाला (मांडक))
39 Followers · 9 Following

read more
Joined 18 May 2019


read more
Joined 18 May 2019
13 OCT 2022 AT 10:44

आज वो भी प्यासी होंगी अपने उस यार के लिए ,
जिसने अपना सब कुछ वार दिया अपने प्यार के लिए !
भूखी बिलखती दुनिया से छुप एक फोन की तलाश में ,
न जाने कितनी बार टंटोलेगी चांद को अपने उस यार के लिए !!

-


7 FEB 2021 AT 15:03

उसने भी क्या गजब की शर्त रखी थी
उसको पाने की ......
जब मे बोलूंगी की छोड दो .,मुझे छोड तो दोगे ना !
आँखो मे अश्रुओ को लिए हमने भी उसने कह दिया ,
तेरे साथ बिताया हर पल को इतना संजोय के रखेंगे हम
एक जन्म क्या साथ जन्मो तक तुझको खुद मे समेट के रखेंगे हम !!

-


27 JAN 2021 AT 13:54

ड़रती थी वो एक ख्वाब सजाने को,
शायद कही न कही मुझे अपना बनाने को !
उसे भी पता था कही प्यार मुझसे न हौ जाए ,
इसी लिए आयी थी कल रात अन्तिम विदा लेने को!!
अब हमने भी उन्हे उनके हाल पे छोड दिया
चंद दिनो की यादो को उम्र भर सजाने को !!

-


27 NOV 2020 AT 11:59

जिन्दगी मे सच और जुठ के बहुत से मुकाम आयेंगे ,
गलतफहमी की चादर ओड बहुत सी श्याम आयेंगी!
कभी न कभी तो सच की किरण इस ज़मी पे आयेगी
कब तक इन जुठ के बदलो की घटा आसमान मे छाएगी!!

-


26 MAY 2020 AT 23:52

उनकी बातो मे कुछ तो बात थी !
वरना इस दिल मे ऐसी तडप ,
जनाब यही तो हमारे सुकून की बात थी !!

-


3 MAY 2020 AT 12:02

जो मोहब्बत हमसे सीखी वो किससे निभा रहे हौ ,
प्यार उनसे भी है या उनको भी बना रहे हौ !!

-


29 APR 2020 AT 17:37

रहने को सदा दहर मे आता कोई नही,
तुम जैसे गए एसे भी जाता कोई नही !
इक बार तो खुद मौत भी घबरा गयी होगी ,
यूँ मौत को सीने से लगाता कोई नही!!

-


18 APR 2020 AT 22:13

बदलने का तो इन आँखो के मंज़र कम नही बदले ,
तुम्हारी याद के मौसम हमारे गम नही बदले !
तुम अगले जन्म मे हमसे मिलोगी ,तब तो मानोगी ,
ज़माने और सदी की इस बदल मे हम नही बदले !!

-


17 APR 2020 AT 14:48

तुम बदले ,बदली ये राहे तुम्हारी ,
बदला हर एक मंजर हमारा !
बदले वो ख्वाब  जो देखे हमने उन रातो मे ,
बदले वो आंसू जो निकले तेरी उन बाँहो मे !!

-


10 APR 2020 AT 13:27

आज उसको फिर से हमारी याद आई ,
जिसको बर्सो से ढंग से देखा ही नही !
आज वो पल भर के लिए आई ,
जिसके बर्सो इंतज़ार मे हम सोए ही नही !!

-


Fetching ajaypal singh jhala th. mandak Quotes