कब से फसी थी...
कलम मेरी...
तेरे छूने से...
क्यों चल गई!!??-
बस उस धड़कन की थी जरूरत..
जो धड़क जाए तेरे दिल में..
उस तसबीर को तो मैने लिखा हुआ है..
जो बन जाए...तो तू है।
-
पैसों में क्या रखा हे..??
पैसों में क्या रखा हे..??
बरकत आए..
तो जिंदगी है..।-
तेरी हर अदाह पे प्यार आता है..
Propose करूं..
तो मना मत करना..😅-
बुझ गया जो आग…
वो छोटा सा होगा…
यहां जिंदगी गूजर जाति है..
बस प्यार में जलते जलते..
-
वो सेंकडो,
रंग रूप तुम्हारे...
क्यों आखों में मेरे,
एक सा है...
सोचने पे,
मुझे मजबूर कर दिया...
लोग कहते हैं,
ये कुछ प्यार सा है!!-
मुस्किल है;
वो "आसानी"...
जो बोला गया;
आसान हो..;
आसान है ;
वो "मुस्कील" भी...
जो बोला गया;
मुस्किल हो...।
-
आसमान में उड़ो...
पर जमीन से,..
मुंह मत मोड़ो...
जिस जिस को,..
आसमान ने गिरादीया..
उन सब को,..
जमीन ने अपना लिया।-
Time...
Also needs time ...
To change time...
So you always have time..
To change time.-