तुम्हारी याद में होना है,
मुझे कुछ खोना है...-
Ajay Yadav
883 Followers · 1.1k Following
Writer
Joined 15 June 2018
25 JUN 2021 AT 15:59
हवाओं की आती नरमी में,साँसों की चलती गरमी में,वह बहुत याद आती है.....
सपनों की आजादी में,भीड़ की आबादी में,वह बहुत याद आती है........
पलकों की निगाहों में,उड़ती जुल्फों की बाँहों में,वह बहुत याद आती है....
ओस की चमकती बूँदो में,आगोश में लेती नींदो में,वह बहुत याद आती है...।-
24 JUN 2021 AT 6:13
Too much planning about anything destroys the practical aspect of that thing.so plan but systematically and in balance way.
-
24 JUN 2021 AT 6:08
हवाओं की निगाहों ने उसे देखा है,
फिजाओं की बाँहों ने उसे पाया है,
हमारी किस्मत कहाँ अच्छी?,
हम ने तो बस आँसू बहाया है।-
23 JUN 2021 AT 20:25
हर व्यक्ति के पास एक दिल होता है
पर इसके दरवाजे और खिड़कियाँ
वह कुछ लोगों के समक्ष ही खोलता है
और खुलकर बोलता है।-