गांव में मेरे सब कुछ था!!!
नौकरी तेरे लिए ,हम शहर में किरायेदार बने बैठे हैं//////-
वो बेवफा है हमारा इम्तिहान क्या लेगी,
जब मिलेंगी नजरो से नजरे तो अपनी नजरे झुका लेगी,
उसे मेरी कब्र पर दिया मत जलाने देना ,
वो नादान है यारों अपना हाथ जला लेगी!!!!!!!!
-
If you are born poor,
It's not your mistake...
But, if you are Die poor,
It's your mistake!!!!!-
।।बचपन।।
कि जब हम रो नहीं पाते,
सुख से सो नहीं पाते..
जब हम खो नहीं पाते ...
तब बचपन याद आता है!!!
बच्चे रह नहीं जाते..
बड़े हम हो नहीं पाते..
खड़े भी रह नहीं पाते..
तब बचपन याद आता है!!!
जब हम टूट जाते हैं..
अपने रूठ जाते हैं..
जब सपने सताते हैं...
तब बचपन याद आता है!!!
-
अपनी नींद से प्यारा कुछ नहीं मुझको,
हां पर फोन उसका आए तो,
बात कुछ और ही है...........-
For every minute of anger,
you lose sixty seconds of happiness. So,
smile big and enjoy every minute of life..
-
ना जाने क्यों आज मुझे,
ख़ुद को खोने का मन कर रहा है...
मत पूछो बस आज मुझे,
खुल के रोने का मन कर रहा है!!!!!-
फितूर होता है हर उम्र में जुदा जुदा
खिलौने, इश्क, पैसे, फिर खुदा खुदा...!!!!!!!-
अफ़वाहें सारे शहर में मोहब्बत की हैं हमारी,
असलियत में अच्छे दोस्त भी नहीं हैं हम;-