The first time I performed on the mic was amazing! It was a mix of excitement and nervousness, but once I started, everything felt right. The crowd's energy and applause made it unforgettable.
It was a special moment that boosted my confidence and left me with a memory l'll always cherish.-
जय महाकाल
Insta - a.v.v7
शायरी लिखने के लिए दिल ... read more
सफ़र बहुत ख़ूबसूरत है आप जाइए तो सही
अनजान लोग ही अपने है आप हाथ मिलाइये तो सही
तुम्हारे हर दर्द की दवा मिलेगी उनके पास
एक बार अपने दिल का हाल उनको बताइए तो सही-
जब जब मांगा तोहफा तुमने, तब तब हमने अपना वक़्त दिया
मगर फिर भी तुम ताने देते हो हमको की हमने तुम्हारे लिए कुछ नही किया-
क्यो करते हो अपना वक़्त बर्बाद
जो तुम्हे भूल गए तुम भी मत करो उनको याद-
इश्क़ भी बड़ा कमाल है क्या क्या करवा देता है
दिन में चांद और रात में सूरज दिखा देता है
जिनका पूरा हो जाये वो खुशनसीब वर्ना
अधूरा इश्क़ इंसान को शायर बना देता हैं।-
हमसे बेवफाई करके हमको वफ़ा सिखाते हैं।
क्या इतना ईमान उनका बिक रहा
और आंखों पर पर्दा डालकर हमारे,वो सोचते हैं
कि उनकी करतूतों का असर हमको नही दिख रहा-
मुलाकात, दोस्ती, प्यार और बेवफाई ये आज कल चलन बन गया
अब इश्क में वो बात कहा रही, इश्क के नाम पर तमाशा बन गया
वादा किया था दोनों ने, बिछड़कर भी किसी और को जगह नही देंगे दिल मे
हम वादा पूरा करते रह गये और तुम्हारा तो नया यार भी बन गया-
अपनी दोस्ती का पैमाना अब घट सा रहा है।
ख़ामोशी का असर दोनों तरफ बट रहा है।
पहले बातों का सिलसिला खतम नही होता था
आज तेरा नाम call list में search करना पड़ रहा है।-
ज़िन्दगी का दस्तूर ही बड़ा निराला है
यहाँ अकेले जीना है और अकेले मरजाना है
कहने को तो सब साथ होते है, मगर
जरूरत के वक्त खुद को अकेला ही पाना हैं-