thought of the day
अगर आपको सच में किसी की मदद करनी है तो बातो से मदद मत करो
उसकी परेशानी को समझ कर उस परेशानी को दूर करमे में उसकी मदद करो
पर लोग सिर्फ बातो से ये दिखावा करते है की वो आपकी कितनी मदद करना चाहते है-
सफ़र बहुत ख़ूबसूरत है आप जाइए तो सही
अनजान लोग ही अपने है आप हाथ मिलाइये तो सही
तुम्हारे हर दर्द की दवा मिलेगी उनके पास
एक बार अपने दिल का हाल उनको बताइए तो सही-
वो रो रही थी किसी और के लिए
और दर्द मुझे हो रहा था
वो जीती थी किसी और के लिए
और मर में रहा था-
प्यार के वादे हमसे करके, वो इश्क़ किसी और से लड़ा रहे है !
धीरे धीरे रिश्ता तोड़ कर हमसे , वो किसी और से रिश्ता निभा रहे है !
कहने को ही बस साथ है हमारे, मगर सच में वो हमसे बहुत दूर जा रहे है !
हम तो उनपर शायरी लिख रहे थे , वो अपने हुस्न का शायर किसी और को बना रहे है !-
बेवफ़ा , ग़द्दार उनको जो कहना है उन्हें कहने दो
जब तक हम शांत है तो हमे शांत ही रहने दो ।
अगर खोल दिया हमने ,सच का पिटारा दुनिया के आगे
फिर मत कहाना माफ़ करो और रहने दो ।-
जिसको जितनी ज़रूरत है उतना ही पूछा जा रहा हूँ में
हर किसी पर भरोसा करके अपना ही दिल दुःखा रहा हूँ में
थोड़ा सा उजाला दिखा कर अँधेरे में धकेला जा रहा हूँ में
यहाँ सबने चेहरो पर नक़ाब पहना है समझ क्यों नहीं पा रहा हूँ में
-
बेइंतहा प्यार करती हो मगर फिर भी दिखा नही सकती
दिल मे छुपे अरमानो को भी जता नही सकती
अब कैसे समझे तुम्हारी इस इश्क की परिभाषा को
छोटी बच्ची हो क्या? क्या इतना भी नही बता सकती-
वक़्त आपका सही हो मगर, साथी आपको गलत मिल जाए तो दोष अपने आपको मत दो।
बल्की अपनी किस्मत को खुशनसीब समझो कि वक़्त के साथ आपको उनकी सच्चाई मालूम चल गई।
-
बीती हुई बातो को क्यो दोहराते हो।
जो तुमसे दूर रहना चाहते हैं, क्यो तुम उन्ही के पास जाना चाहते हो?-