तू पास है तो इस दिल की धड़कन चलती है
तेरे बिना ये ज़िंदगी ठहरी सी लगती है,
तू हो साथ तो हर ख़्वाब पूरा लगता है
तेरे बिना ये दुनिया बेरंग लगती है,
तेरे बिना कोई सुबह नहीं होती
तेरे बिना रातें नहीं कटती है,
तू हो तो दिल सुकून मिलता है
तेरे बिना ये ज़िंदगी अधूरी सी लगती है,
तू हो साथ तो इस दिल के सारे दर्द चले जाते हैं
तेरे साथ मेरे दिन-रात खूबसूरत बन जाते हैं,
तू है तो सब कुछ अच्छा लगता है
तेरे बिना ये दिल अकेला और तन्हा सा लगता है।।-
रात मे पुरानी याद सी
चली आती हो,
तुम हर दुआ में फरियाद सी
चली आती हो,
लिखता हूं जब भी कुछ नया,
तुम उसके हर अल्फाज़ में
चली आती हो,
मनाता हूँ रोज़ अब मैं तुम आ जाओ
तुम हर पल मेरी सांसों में
चली आती हो...।-
तू है तो दिल को सुकून मिलता है
तेरे बिना ये जहां अधूरा सा लगता है
तेरी हंसी मेरी जान की जान है
तेरे बिना ये दिल बेजान सा लगता है
तेरे साथ बिताए पल सबसे हसीन थे हमारे
अब तेरे बिना हर लम्हा सूना सा लगता है
तेरे बिना सब कुछ बेमानी सी है
तू है तो ज़िंदगी ही ज़िंदगी सा लगता है
तू हो तो हर लम्हा खास है
तेरे बिना ये जिंदगी भी हमसे उदास है
तेरी हंसी में ही सारी खुशियां हमारी
तू नहीं तो सब कुछ बेकार सा लगता है।।-
एक तू है मेरे लिए तो एक तू
जो मेरे हर दर्द को समझता है
पर जब तू ही दर्द देता है
तब बहुत दर्द होता है।
-
तेरे बिना ये दिल वीरान सा लगता है,
तेरे बिना ये जीवन बेनाम सा लगता है,
तू हो तो सारे ग़म छिप जाते हैं मेरे नहीं तो
तेरे बिना मेरी ज़िंदगी बेजान सा लगता है...
तुम मिली तो दुनिया रंगीन सी लगती है,
तेरे बिना दिल की धड़कन रुक सी जाए,
तेरे साथ हर लम्हा जन्नत सा लगता है,
तेरे बिना सब थम सी जाए,
तुम हो साथ हमारे तो हर लम्हा खूबसूरत बन जाए,
तू हो तो सारे ग़म छिप जाते हैं मेरे नहीं तो
तेरे बिना मेरी ज़िंदगी बेजान सा लगता है...
तू है तो दिल को सुकून मिलता है,
तेरे बिना ये जहां अधूरा सा लगता है,
तेरी हंसी मेरी जान की जान है,
तेरे बिना ये दिल बेजान सा लगता है,
तू हो तो सारे ग़म छिप जाते हैं मेरे नहीं तो
तेरे बिना मेरी ज़िंदगी बेजान सा लगता है...………-
तेरे बिना धड़कन भी मुझसे रूठ जाती है,
हर सांस तेरे नाम की दुआ बन जाती है,
तू हो तो मेरे दिन-रात महक उठते हैं,
तेरे बिना मेरी ज़िंदगी अधूरी रह जाती है,,
दिल में बसी है एक तस्वीर तेरी
जो मेरे हर ख़्वाब में आती है,
दुनिया तो सिर्फ़ एक तमाशा है मेरे लिए,
सच में तो बस तू ही मेरी सांसों में बस जाती है,
तेरे बिना……………
दिल में रहती है और इस दिल को ही सताती है
दूर जाने की बात कर इस दिल को तड़पाती है,
अब हकीकत में तब्दील हो गई वो बातें आखिर
वजह क्या थी छोड़ने की ये क्यों नहीं बताती है,
तुम जहां भी रहना खुश रहना यही मेरी रूह चाहती है,,,
तेरे बिना धड़कन…………
-
कहीं तकरार होती है कहीं इकरार बहुत होता है।
कभी कोई रूठता है कभी इसरार बहुत होता है।
जीतने के लिए जिद का होना बहुत जरूरी है।
हारने के लिए तो बस डर ही बहुत होता है।
यूं तो जीने को यहां सब लोग जिया करते हैं।
शान से जीने के लिए किसी का प्यार ही बहुत होता है।
लड़ के तूफान से कई लोग जीत कर लौटे ।
डूबने के लिए नदी का घाट ही बहुत होता है।
यूं तो हर रात सभी लोग देखते हैं सपने।
जागती आंखों का एक सपना ही बहुत होता है।-
लिख के जज्बात मिटाने से क्या होगा।
भरी आंखों से आंसू बहाने से क्या होगा।।
बेदर्द जमाने में कौन सुनता है किसी की।
रकीब को फिर से नसीब को बनाने से क्या होगा।।
तेरी चाहत है किसी और से फिर हमारी चाहत का क्या करें।
प्यार के दरिया में डूब जाने से क्या होगा । ।
रास्ता जब तक समझ पाए, जिंदगी जाने को है।
मंजिलों से अब एतबार को जताने से क्या होगा।।
चले भी आओ दो घड़ी को दिल से मुझे प्यार कर लो।
निगाहें फेर के इस तरह जाने से क्या होगा।।-
बेवफ़ाई हमें रास नहीं आती,
बिना बताए यूं छोड़ जाना ये हमें नहीं भाती,
सच वो कह देती तो अच्छा लगता हमें
हमपर यूं इल्जाम लगाना ये हमें समझ नहीं आती।।
-
हर किसी के चले जाने से ये दिल उदास नहीं होता,
हर किसी के फिक्र में ये परेशान नहीं होता,
इस दिल को लगाव होता होगा सभी से लेकिन
हर किसी पर जान निसार नहीं होता।।-