कास हम तुम्हारे बिना रह पाते,
कास हम अपने दिल की हालत
सभी से कह पाते,
तुम भी बेचैन रहती मिलने को
कास हम फिर से मिल पाते।।-
I love you ये शब्द एक मजाक है,
इस समय मेरा फेवरेट गाना ही मेरी जान है,
जान थी कभी कोई लेकिन
अब हम अनजान हैं।।-
रेत पर नाम 😌कभी हम लिखते ✒नहीं;
क्योंकि रेत पर लिखे नाम कभी टिकते नहीं;
लोग कहते है कि हम 😳पत्थर दिल❤ के इंसान हैं
लेकिन पत्थरों पर लिखे नाम कभी भी मिटते नहीं!-
टूटा हुआ है दिल 💔 मेरा
जोड़ने की कोशिश ना करना😑
खुद जोड़ लूंगा मैं ये समझाकर😢
ऐ दिल dobara किसी से प्यार ना करना😐😐-
दिल तड़प जाता है
अब हमारी बात नहीं होती,
खूबसूरत रात तो होती है
मगर वो साथ नहीं होती,
हर पल ख्वाबों में होती लेकिन
उसमें वो पुरानी बात नहीं होती……-
तुम्हारी हर चीजें वक्त के साथ बदलती हैं लेकिन
कुछ भी हो ये तुम पर जचती है ।।-
भगवान को याद करते समय मन विचलित हो जाता है,
पैसे गिनते समय वो एकाग्र हो जाता है,
ये कलयुग है साहब यहां
पैसा ही सबको नजर आता है।-
खोया रहता हूं तेरी याद में,
खोया रहता हूं तेरी बात में,
तू मुस्काती रहे सदा क्योंकि
खोया रहता हूं मैं तेरी ख्यालात में।।-
हर मौसम में साथी थे और
हमें हर रिश्ते को निभाना था,
ना रोने की कोई वजह थी
ना हंसने का कोई बहाना था,
क्यों चला गया वो बचपन
अच्छा लगता था वो खूबसूरत बचपन
वो भी अलग जमाना था।।।-
हर शख्स इस दिल का खास नहीं होता
हर कोई इस दिल का हसीं ख्वाब नहीं होता
बहकती थी पहले आंखें हमारी लेकिन
अब इस दिल को इनका अरमान नहीं होता……-