तुम उलझे रह जाओगे नंबरों के खेल में
और वो खेल खेल में सारी उलझने ही मिटा लेंगे
(पूरा caption मे पढ़े)-
ae khuda tera hi to hissa hu
तुम ढूंढोगे तो पा ही लोगे एक दिन..
खुद को
शर्त! बस इतनी है कि
तुम ढूंढोगे????-
यह आंखों की खुदगर्जी है की जो भी सुंदर है उसको वही अच्छा लगता है जो असल में अच्छा है उसको देखने के लिए आंखें बंद करनी पड़ती है
-
जिंदा नही हो तुम
अगर कोई सपना नही है तुम्हारा
कोई ज़िद नही है तुम्हारी
किसी लक्ष्य के पिछे भाग नही रहे
तो जिंदा नही हो तुम
समय हर पल बदल रहा है
अगर तुम खुद को बदल नही रहे हो
तो जिंदा नही हो तुम
तुम सोचते हो हर पल
और कुछ नही करते
कुछ करने से पहले
उसको ना कर पाने के
बहाने ढूंढ लेते हो
तो ज़िंदा नही हो तुम
हार गये तुम, कोई बात नही
उम्मीद टूट गई , कोई बात नही
लेकिन फिर से कोशिश भी ना की अगर
तो मर चुके हो तुम
समझौता कर लिया ज़िन्दगी से तुमने
तो ज़िंदा नही हो तुम
मरते तो सभी हैं, एक उम्र के बाद
तुम्हारे पास सांसे बची हैं
पर ज़िंदा नही हो तुम
-
गुजार देते हैं लोग जिंदगी अपनी
जिन जवाबो की तलाश में
मुझे उन्हीं सवालों की तलाश है-
Mind Forget the things you want to remember and remember the things you want to forget.
-