ajay sonwani   (Anastik)
46 Followers · 40 Following

tujhsa nahi pr tere jaisa hi hu
ae khuda tera hi to hissa hu
Joined 29 May 2018


tujhsa nahi pr tere jaisa hi hu
ae khuda tera hi to hissa hu
Joined 29 May 2018
15 JUL 2022 AT 22:41

तुम उलझे रह जाओगे नंबरों के खेल में
और वो खेल खेल में सारी उलझने ही मिटा लेंगे

(पूरा caption मे पढ़े)

-


12 JUL 2022 AT 14:27

तुम ढूंढोगे तो पा ही लोगे एक दिन..
खुद को
शर्त! बस इतनी है कि
तुम ढूंढोगे????

-


9 JUN 2022 AT 9:32

यह आंखों की खुदगर्जी है की जो भी सुंदर है उसको वही अच्छा लगता है जो असल में अच्छा है उसको देखने के लिए आंखें बंद करनी पड़ती है

-


14 MAY 2022 AT 13:21

Jo chale gaye unhe jane do
Kaun sa tumhare sath aye the

-


26 MAR 2022 AT 18:06

जिंदा नही हो तुम
अगर कोई सपना नही है तुम्हारा
कोई ज़िद नही है तुम्हारी
किसी लक्ष्य के पिछे भाग नही रहे
तो जिंदा नही हो तुम

समय हर पल बदल रहा है
अगर तुम खुद को बदल नही रहे हो
तो जिंदा नही हो तुम

तुम सोचते हो हर पल
और कुछ नही करते
कुछ करने से पहले
उसको ना कर पाने के
बहाने ढूंढ लेते हो
तो ज़िंदा नही हो तुम

हार गये तुम, कोई बात नही
उम्मीद टूट गई , कोई बात नही
लेकिन फिर से कोशिश भी ना की अगर
तो मर चुके हो तुम
समझौता कर लिया ज़िन्दगी से तुमने
तो ज़िंदा नही हो तुम

मरते तो सभी हैं, एक उम्र के बाद
तुम्हारे पास सांसे बची हैं
पर ज़िंदा नही हो तुम

-


29 APR 2020 AT 21:40

गुजार देते हैं लोग जिंदगी अपनी
जिन जवाबो की तलाश में
मुझे उन्हीं सवालों की तलाश है

-


9 APR 2020 AT 14:19

Mind Forget the things you want to remember and remember the things you want to forget.

-


7 APR 2020 AT 11:36

वैसे तो सुबह रात के बाद ही होती है
पर जागने का कोई समय नहीं होता

-


6 APR 2020 AT 22:17

जितना बड़ा संघर्ष
उतनी अच्छी जिंदगी

-


5 APR 2020 AT 18:14

Izhar jaruri to nahi
Isq me gehrai ho
to Ehsas ho hi jata hai

-


Fetching ajay sonwani Quotes