That inspire us that something will be
Good for us in future whether present
Is whatever... A new day will come.
It inspires to live life...-
A calm evening where
I want to be quite..
And sit on a chair
Just for watching
Sunset with loneliness
And a cup tea...-
आँखों से क्या दर्द ए दिल
सुनाऊँ अपना,
ये ज़माने तो तुम्हारे दीदार
पर भी बंदीशें लगाता है..-
जिसको दुनिया से बचाते रहे,
और ख़ुद बदनाम हो गए..
उसने छोड़ने से पहले देखा
तक नहीं..
उसे देखने की चाहत में हम
तड़पते रह गए..-
तो जो भी काम किया जाता है
वो अच्छा ही होता है,
इसलिए कोशिश करनी चाहिए की
हर काम की शुरुआत सही हो!-
To be a hard one,
Leave softness of love,
It's nothing!!
Everything thing is
Money, job and reputation..
Thank you so much to get me out
From my false dream!!
Just dream of a little, sweet, full
Of love house of us!!-
कोई साथ दे या न दे
ज़िंदगी का ये सफ़र
अब तय करना ही होगा..
लाख दर्द मिले
मुस्कुराकर सहना होगा..-
इस तन्हा रात में
चाँद अपनी चांदनी
के संग पूरा सा है,
मग़र मेरी चांदनी बिन
मैं अधूरा सा हूं..-