Ajay Rawat   (chartered_ink)
149 Followers · 37 Following

Joined 6 February 2019


Joined 6 February 2019
9 MAR AT 11:42

मयखानों में सोए बहुत पर लत कभी लगी नहीं
और छलकाए जाम जिन्होंने उनसे कभी जमी नहीं

-


9 MAR AT 10:47

कब क्या हुआ? सब गलतियों का हिसाब रखा जाता है
चेहरे पे मुस्कान रखकर चला जाए तो यहां नासमझ माना जाता है

-


9 MAR AT 0:24

चलकर मेरे सामने
मेरी मौत आई थी
जब वो बाल खोल
मुझे देख, मुस्कराई थी

-


19 FEB AT 23:13

चलो फिर से कलम उठाई जाए
पन्नों में पसीने की बूंदें गिराई जाए
दुकान जली मकान बचा है
आँखें बंद कर, नए सपने संजोए जाए

-


9 FEB AT 9:52

रामा! रघुकुल रीत पुरानी हो गई
प्रीत की कहानी टूट गई
प्यार में पड़े वो दोनों ऐसे
वो कान्हा मैं राधा हो गई

-


20 JAN AT 20:53

उसके साथ रुका तो समय रुका नहीं
अकेला चला तो समय कब से गुजरा नहीं

-


20 JAN AT 17:51

नहीं पता कब तक संग रहूंगा
जीवन हैं जब तक तेरे तक चलूंगा
कि आए जब याद मेरी तू रोना मत
मैं चुप चाप तेरे दिल के कोने में रहूंगा
देखना हो मुझे जब आँखें बंद कर लेना
तेरी यादों में हमेशा हस्ता - जिंदा रहूंगा

-


19 JAN AT 1:28

होश गुम है नींदें कम है
मुस्कराते ज्यादा क्यूंकि गम है
ये बातें कैसे बताई जाएं
रातें कैसे सुलाई जायें

-


14 JAN AT 23:36

हुई थी जो मुलाकात
बयान हुई तो सरेआम हो जाएगी
आई थी मिलने मुझे , सिर्फ एक कहने पर
नाम लेने पर वो बदनाम हो जाएगी

-


27 MAY 2022 AT 9:18

O father! O Vishnu! O supreme being
All the pleasures and sins
Which you offer,I have seen
I have committed treasons and sins
On my friends and on my kins
I confess and I plead guilty of my horrendous dreams
But this is how you made all of us human beings
We sons, are your extended roots
All your dirty work on earth we do
All are actions and thoughts
Pre written, decided by your decree
Yet you say, a human is free
We keep giving tests, toasts and odes
While you sleep and rest at abode
Why have you given, some so much
Some so less
When we take same breath
They say pain and sufferings are Karma's wrath
Why so? When we following just what you said
And what if all these lines you read, are your seeds?

-


Fetching Ajay Rawat Quotes