Ajay Pratap Singh  
391 Followers · 424 Following

On instagram mehfil_e_a.arzoo
Joined 8 May 2020


On instagram mehfil_e_a.arzoo
Joined 8 May 2020
3 MAR 2022 AT 19:24

तेरे झुमके जिनको चांद तारे लगते हैं
वो सब मुहब्बत के मारे लगते हैं
मैं निकल आया हूं इश्क़ तूफानों से
मुझको ये समंदर अब किनारे लगते हैं
खुशनसीब समझते हैं खुद को आशिक़ तेरे
मुझको सब के सब बेचारे लगते हैं
आदी हो गया हूं ज़माने की रुसवाईयों का
ये कड़वे बोल अब शक्करपारे लगते हैं




-


22 FEB 2022 AT 12:46

follow me on instagram

( @Mehfil_e_a.arzoo )

-


21 FEB 2022 AT 23:34

काबिल ए तारीफ़ हैं दोनों, तू और खुदा भी
इक दीवाना बनाया है, इक ने तेरा हुस्न

-


6 FEB 2022 AT 23:39

वो लोग जो अकेले होते हैं,
सब ने देखे मेले होते हैं

बांटते बांटते खुशियां सबको,
खाली खुद के झोले होते हैं

जिन्होंने सजाई होती हैं महफिलें सबकी,
वही लोग आखिर में अकेले होते हैं ।।

Instagram @mehfil_e_a.arzoo

-


4 JUN 2020 AT 10:17

मानवता अपना वजूद को खो रही है,
देखो इंसानियत भी आज रो रही है,
देखो ये मनुष्य कितने महान है,
करी है कितनी क्रूरता उनसे जो बेजुबान है,
आज शर्म आ रही है खुद को इंसान कहते,
वो बेरहम कुछ भी थे मगर इंसान न थे,,,

-


19 JAN 2022 AT 13:58

अगर न मिले मुहब्बत तो क्या होता है ।
मेरी मान तू बे - वजह रोता है ।।
जो चाहता है, हो उसके हाथों में गुलाब,
यार वही कटों की चुभन सहता है ।।
भर जाएंगे तेरे ज़ख्म भी सहते सहते,
"अजय" दर्द भी आखिर में दवा होता है ।।


-


18 JAN 2022 AT 11:00

मुझको होना था वो ख्वाइश तुम्हारी,
जिसके लिए तुम दुनियां से भिड़ जाओ ।।

-


26 SEP 2021 AT 13:39

तारे तेरी झोली में रख दूं, तू इशारा तो कर
दामन खुशियों से भर दूं, तू इशारा तो कर ।।

अंधेरे तेरी ज़िन्दगी से खुद किनारा कर लेंगे,
चांद तेरे छज्जे पे रख दूं, "तू इशारा तो कर" ।।

ज़िन्दगी या मौत जो चाहे तू खुद लिख लेना,
कोरे कागज के दस्तखत कर दूं, "तू इशारा तो कर" ।।

कच्ची मिट्टी से वादे हर रोज तोड़े जाते हैं
मेरी सांसे तेरे नाम कर दू, "तू इशारा तो कर ।।

गर ऐतबार नहीं मेरे वादों पे तो चल घर चल
अभी मांग तेरी भर दूं, "तू इशारा तो कर" ।।

ख़ुदा ने बक्सी है नयमत लिखने की मुझको,
तुझे काफ़िए से ग़ज़ल कर दूं, "तू इशारा तो कर"।।

-


1 JUL 2021 AT 17:35

upload a new reel on instagram ...
Go and check out
DO LIKE COMMNT SHARE AND FOLLOW

-


27 JUN 2021 AT 16:21

like cmmnt, share and follow

-


Fetching Ajay Pratap Singh Quotes