में दीया हं
मेरी दुश्मनी तों सिर्फ अंधेरे से है
हवा तो बेवजह ही मेरे खिलाफ है-
Ajay Mishra
(Adv.ajay)
2.2k Followers · 9.8k Following
Wish me on 8 june
Joined 5 January 2020
13 HOURS AGO
29 DEC 2024 AT 22:27
मेरा और उस चाँद का मुकद्दर एक जैसा है,
वो तारों में तन्हा है और मैं हजारों में तन्हा-
10 DEC 2024 AT 8:18
आहिस्ता चल ए जिंदगी, कुछ कर्ज चुकाने बाकी हैं
. कुछ के दर्द मिटाने बाकी है, कुछ फर्ज निभाने बाकी है ।।-
6 DEC 2024 AT 20:02
हमेशा हंसते रहिए
एक दिन आपको परेशान करते-करते जिंदगी भी थक जाएगी ... !!-
30 NOV 2024 AT 22:30
""सुन लेने से"
कितने सारे सवाल
सुलझ जाते हैं
"सुना देने से"
हम फिर से
वही उलझ जाते हैं-
30 NOV 2024 AT 10:25
चाहते हैं वैसा नहीं रह पाते।
क्योंकि जिंदगी में कई शौक
जिम्मेदारियों के आगे
गिरवी रखने पड़ते हैं...!!-