सहमी सी इन लवों के मलाल तो पूछिए,
आँखें क्यों भर आई ये सवाल तो पूछिए ..
कितने दिन बिताए मैंने रो रो के
रुकिए ज़रा ठहरिए मेरा हाल तो पूछिए !!
-
प्यासा हूं मैं ..
प्रेम का जाम पीने दे मुझे
होंठ तेरी मधु से लबालब
इक बार मधु पीने दे मुझे
तेरी मुखड़ा चांद का टुकड़ा
इसकी चांदनी से तर होना मुझे
रंग गुलाबी हैं रुखसार के
दीदार को तेरे तरसे मन
इस तरस को मिटाने दे मुझे...!!!-
किसी के दिल में दुनिया बसानी भी जरूरी है ,
अधूरी ही सही मगर प्रेम कहानी भी जरूरी है !!-
कविता
रिश्ते सारे तोड़ रहा हूँ
जा मैं तुझको छोड़ रहा हूँ।
जिन पर तेरा नाम लिखा था
वो पन्ने अब मोड़ रहा हूँ।
मुझको ये मालूम नहीं था
पत्थर पर सर फोड़ रहा हूँ।
तुमने जो दिल तोड़ दिया था
उसके टुकड़े जोड़ रहा हूँ।
मुझको जब आना है तुम तक
मैं क्यों उल्टा दौड़ रहा हूं।।-
तुम्हारी आंखें, तुम्हारी बातें..तुम्हारा अपनापन,
तुम्हारी शख्शियत मेरी शायरी में झलकती है ..
ज़िक्र तुम्हारा करते भी नहीं,फिर भी लोग कहते हैं..
लाजवाब है,वो शख्स...जिससे तुमने मोहब्बत की है.-
तुमने जितना भी सुना है... वो कम है,
मैं उस से कहीं ज्यादा "ख़तरनाक" हूं !!
-
उन जख्मों को भरने में वक्त लगता है,
जिनमे शामिल हो अपनों की महेरबानियाँ-
सुनो __लिखते लिखते हम
एक दिन कोहराम लिख देंगे...!
जो न लिख सके तो,
खाली तेरा नाम लिख देंगे___!!
Ajay mahere ... ✍️-
सोचता हूँ...
हर शायरी पे तेरी तारीफ़ करूँ
फिर ख़्याल आया,
कही पढ़ने वाला भी तेरा दीवाना
ना हो जाये..-
बेपरवाह सी जिन्दगी पसंद है मुझे ....
ना में किसी की पसंद हूं...
और ना ही कोई पसंद है मुझे...।-