Ajay mahere   (A.M_LIV)
5 Followers · 1 Following

Joined 16 July 2022


Joined 16 July 2022
8 FEB 2024 AT 6:09

सहमी सी इन लवों के मलाल तो पूछिए,
आँखें क्यों भर आई ये सवाल तो पूछिए ..

कितने दिन बिताए मैंने रो रो के
रुकिए ज़रा ठहरिए मेरा हाल तो पूछिए !!


-


29 JAN 2024 AT 14:35

प्यासा हूं मैं ..
प्रेम का जाम पीने दे मुझे

होंठ तेरी मधु से लबालब
इक बार मधु पीने दे मुझे

तेरी मुखड़ा चांद का टुकड़ा
इसकी चांदनी से तर होना मुझे

रंग गुलाबी हैं रुखसार के
दीदार को तेरे तरसे मन
इस तरस को मिटाने दे मुझे...!!!

-


28 JAN 2024 AT 18:58

किसी के दिल में दुनिया बसानी भी जरूरी है ,

अधूरी ही सही मगर प्रेम कहानी भी जरूरी है !!

-


26 JAN 2024 AT 12:53

कविता

रिश्ते सारे तोड़ रहा हूँ
जा मैं तुझको छोड़ रहा हूँ।

जिन पर तेरा नाम लिखा था
वो पन्ने अब मोड़ रहा हूँ।

मुझको ये मालूम नहीं था
पत्थर पर सर फोड़ रहा हूँ।

तुमने जो दिल तोड़ दिया था
उसके टुकड़े जोड़ रहा हूँ।

मुझको जब आना है तुम तक
मैं क्यों उल्टा दौड़ रहा हूं।।

-


25 JAN 2024 AT 19:03

तुम्हारी आंखें, तुम्हारी बातें..तुम्हारा अपनापन,
तुम्हारी शख्शियत मेरी शायरी में झलकती है ..

ज़िक्र तुम्हारा करते भी नहीं,फिर भी लोग कहते हैं..
लाजवाब है,वो शख्स...जिससे तुमने मोहब्बत की है.

-


23 JAN 2024 AT 20:16

तुमने जितना भी सुना है... वो कम है,

मैं उस से कहीं ज्यादा "ख़तरनाक" हूं !!

-


3 JAN 2024 AT 18:03

उन जख्मों को भरने में वक्त लगता है,

जिनमे शामिल हो अपनों की महेरबानियाँ

-


2 JAN 2024 AT 15:19

सुनो __लिखते लिखते हम
एक दिन कोहराम लिख देंगे...!
जो न लिख सके तो,
खाली तेरा नाम लिख देंगे___!!


Ajay mahere ... ✍️

-


29 DEC 2023 AT 17:05

सोचता हूँ...
हर शायरी पे तेरी तारीफ़ करूँ

फिर ख़्याल आया,
कही पढ़ने वाला भी तेरा दीवाना
ना हो जाये..

-


10 DEC 2023 AT 13:45

बेपरवाह सी जिन्दगी पसंद है मुझे ....
ना में किसी की पसंद हूं...
और ना ही कोई पसंद है मुझे...।

-


Fetching Ajay mahere Quotes