हमेशा के लिए तो नहीं आए है जहान में,
जिंदगी अब ऐसे गुज़र ना होगी,
अपने ही वक़्त का हिसाब दिया जाए,
ये नौकरी हमसे उम्रभर ना होगी ।-
Ajay Kuril
21 Followers · 9 Following
Joined 5 May 2018
5 JAN 2023 AT 22:25
14 NOV 2019 AT 0:52
जो मुझसे निकले और तुझ तक पहुंचे ऐसा कोई रस्ता भी होगा,
मेरी पूरी ज़िन्दगी के बदले तेरी एक शाम मिल जाए सौदा सस्ता ही होगा ।
-
28 SEP 2019 AT 1:58
सर्दियों की ठंड में स्वेटर का करार हो तुम,
हफ़्ते जैसी ज़िन्दगी में दिन शुक्रवार हो तुम ।-
20 APR 2019 AT 10:18
दुआएं कबूल होती है, वक़्त अपना भी आएगा ,
सब्र कर ऐ बन्दे अम्बर भी सर झुकाएगा ।-
18 NOV 2018 AT 13:23
कुछ सपने में भी पूरे कर लू मेरा हर सपना टूटा ख्वाब ना हो,
तू भले ही मेरा साथ ना दे ए मुकद्दर कम से कम मेरे खिलाफ ना हो ।-
15 NOV 2018 AT 8:50
कभी सुना है की हर बीमारी का बस एक ही इलाज हो।
में उसे मुस्कुराते देख लेता हूं जो तबियत कभी नासाज़ हो।-
30 OCT 2018 AT 13:23
मेहनत का सिला भी ज़िन्दगी अजीब आजकल देती है,
में जवाब ढूंढ लाता हूं ये सवाल बदल देती है।-