Ajay kumar Yadav   (अजय कुमार)
417 Followers · 450 Following

read more
Joined 2 January 2020


read more
Joined 2 January 2020
5 MAY AT 9:19

"सत्ता की ताकत"

-


25 APR AT 10:38

सुरक्षित हो तुम
क्योंकि कोई तुम्हारा सुरक्षा का
जिम्मा उठा रक्खा है

देश की शरहद पर
रात दिन अपना नज़र
टिकाए रखा है।

ताकि घुसने न पाए
कोई दरिंदा देश में अपने

इसलिए हथेली पर अपने
अंगार जलाए रक्खा है

-


25 APR AT 10:36

सुरक्षित हो तुम
क्योंकि कोई तुम्हारा सुरक्षा का
जिम्मा उठा रक्खा है

देश की शरहद पर
रात दिन अपना नज़र
टिकाए रखा है।

ताकि घुस ना पाए कोई दरिंदा
देश अपने देश में
इसलिए अपनी हथेली पर
अंगार जलाए रखा है

-


25 APR AT 10:35

सुरक्षित हो तुम
क्योंकि कोई तुम्हारा सुरक्षा का
जिम्मा उठा रक्खा है

देश की शरहद पर
रात दिन अपना नज़र
टिकाए रखा है।

ताकि घुस ना पाए कोई दरिंदा
देश अपने देश में
इसलिए अपनी हथेली पर
अंगार जलाए रखा है

-


20 APR AT 10:45

आज एक संकल्प कर तू
हक अपनी जगजाहिर कर तू

तुझ पर अब से मेरा हक है
मुझ पर अब से तेरा हक है
साथ जीने मरने का संकल्प कर तू

जहां मैं रहूं वहां तू रहे
तेरे लिए ही मैने जन्नत बनाई है
आज से साथ जीने मरने का संकल्प कर तू

मैं दाखलता हूँ ,
तू है डाली मुझ में कलम किया हुआ

मैं चाहता हूं
मुझमें बना रह तू

और बहुत सारा फल
लाया कर तू

जो डाली मुझमें रह कर
फल नहीं लाता मैं उसे
काट डालता हूं

ये बात कान खोल कर
सुन ले तू

इसलिए मैं चाहता हूं
बहुत सारा फल लाया कर तू

-


20 APR AT 10:31

आज एक संकल्प कर तू
हक अपनी जगजाहिर कर तू

तुझ पर अब से मेरा हक है
मुझ पर अब से तेरा हक है
साथ जीने मारने का संकल्प कर तू

जहां मैं रहूं वहां तू रहे
तेरे लिए ही मैने जन्नत बनाई है
आज से साथ जीने मारने का संकल्प कर तू

मैं दाखलता हूँ , तू है डाली मुझे कलम किया हुआ

मैं चाहता हूं
मुझमें बना रह तू

और बहुत सारा फल
लाया कर तू

जो डाली मुझमें रह कर
फल नहीं लाता मैं उसे
काट डालता हूं

इसलिए मैं
चाहता हूं कि बहुत सारा फल लाया कर तू

-


20 APR AT 10:30

आज एक संकल्प कर तू
हक अपनी जगजाहिर कर तू

तुझ पर अब से मेरा हक है
मुझ पर अब से तेरा हक है
साथ जीने मारने का संकल्प कर तू

जहां मैं रहूं वहां तू रहे
तेरे लिए ही मैने जन्नत बनाई है
आज से साथ जीने मारने का संकल्प कर तू

मैं दाखलता हूँ , तू है डाली मुझे कलम किया हुआ

मैं चाहता हूं
मुझमें बना रह तू

और बहुत सारा फल
लाया कर तू

जो डाली मुझमें रह कर
फल नहीं लाता मैं उसे
काट डालता हूं

इसलिए मैं
चाहता हूं कि बहुत सारा फल लाया कर तू

-


20 APR AT 10:29

आज एक संकल्प कर तू
हक अपनी जगजाहिर कर तू

तुझ पर अब से मेरा हक है
मुझ पर अब से तेरा हक है
साथ जीने मारने का संकल्प कर तू

जहां मैं रहूं वहां तू रहे
तेरे लिए ही मैने जन्नत बनाई है
आज से साथ जीने मारने का संकल्प कर तू

मैं दाखलता हूँ , तू है डाली मुझे कलम किया हुआ

मैं चाहता हूं
मुझमें बना रह तू

और बहुत सारा फल
लाया कर तू

जो डाली मुझमें रह कर
फल नहीं लाता मैं उसे
काट डालता हूं

इसलिए मैं
चाहता हूं कि बहुत सारा फल लाया कर तू

-


20 APR AT 10:28

आज एक संकल्प कर तू
हक अपनी जगजाहिर कर तू

तुझ पर अब से मेरा हक है
मुझ पर अब से तेरा हक है
साथ जीने मारने का संकल्प कर तू

जहां मैं रहूं वहां तू रहे
तेरे लिए ही मैने जन्नत बनाई है
आज से साथ जीने मारने का संकल्प कर तू

मैं दाखलता हूँ , तू है डाली मुझे कलम किया हुआ

मैं चाहता हूं
मुझमें बना रह तू

और बहुत सारा फल
लाया कर तू

जो डाली मुझमें रह कर
फल नहीं लाता मैं उसे
काट डालता हूं

इसलिए मैं
चाहता हूं कि बहुत सारा फल लाया कर तू

-


20 APR AT 10:24

आज एक संकल्प कर तू
हक अपनी जगजाहिर कर तू

तुझ पर अब से मेरा हक है
मुझ पर अब से तेरा हक है
साथ जीने मारने का संकल्प कर तू

जहां मैं रहूं वहां तू रहे
तेरे लिए ही मैने जन्नत बनाई है
आज से साथ जीने मारने का संकल्प कर तू

मैं दाखलता हूँ , तू है डाली मुझे कलम किया हुआ

मैं चाहता हूं
मुझमें बना रह तू

और बहुत सारा फल
लाया कर तू

जो डाली मुझमें रह कर
फल नहीं लाता मैं उसे
काट डालता हूं

इसलिए मैं
चाहता हूं कि बहुत सारा फल लाया कर तू

-


Fetching Ajay kumar Yadav Quotes