Ajay kumar Yadav   (अजय कुमार)
417 Followers · 450 Following

read more
Joined 2 January 2020


read more
Joined 2 January 2020
22 JUN AT 18:42

लगी है जो लौ तुम में
वो लौ को अब से लेकर
अंत तक बरक़रार रखना

आयेगा मसीह
एक दिन लेने तुझको
अपने आपको जगाए
रखना

देख सारी सन्तानत पर
है उनका ही हुकूमत
अपने दिल में उनकी बादशाहत को
तू बनाए रखना

-


22 JUN AT 11:57

, दिया तुम्हारे नाम का
सदा हमारे दिल में यूं ही
जलती रहे।

जब तक रहूं जिंदा इस जहॉ में मैं
तेरे ही नाम का गीत मेरे होंठ पर सजती रहे।

कुछ नहीं हूँ मैं तेरे बिना
अगर तू ना दे साथ तो एक
मुरझाया सा फूल के सामान हूं मैं यहां

हसमत और जलाल
सब तेरा ही है हे येशु

इसका मैं भी हूं
एक गवाह यहाँ

-


14 JUN AT 18:55

मेरे पापा
मेरे हीरो

-


14 JUN AT 9:34

पिता

-


9 JUN AT 11:28

हर्ज किया है कि
किसने दी इस दिल के
दरवाजे पर दस्तक
अब कौन है, उन्हें क्या चाहिए,
दिल चाहिए या फिर जान चाहिए
जो भी चाहिए दरवाजे के उस पर से
ही बता दे, ताकि मैं deside कर सकू
मुझे क्या करना चाहिए

-


9 JUN AT 10:44

हर्ज किया है कि
किसने दी इस दिल के
दरवाजे पर दस्तक
अब कौन है, उन्हें क्या चाहिए,
दिल चाहिए या फिर जान चाहिए
जो भी चाहिए दरवाजे के उस पर से
ही बता दे, ताकि मैं deside कर सकू
मुझे क्या करना चाहिए

-


22 MAY AT 9:23

दिल्लीतमन्ना

-


5 MAY AT 9:19

"सत्ता की ताकत"

-


25 APR AT 10:38

सुरक्षित हो तुम
क्योंकि कोई तुम्हारा सुरक्षा का
जिम्मा उठा रक्खा है

देश की शरहद पर
रात दिन अपना नज़र
टिकाए रखा है।

ताकि घुसने न पाए
कोई दरिंदा देश में अपने

इसलिए हथेली पर अपने
अंगार जलाए रक्खा है

-


25 APR AT 10:36

सुरक्षित हो तुम
क्योंकि कोई तुम्हारा सुरक्षा का
जिम्मा उठा रक्खा है

देश की शरहद पर
रात दिन अपना नज़र
टिकाए रखा है।

ताकि घुस ना पाए कोई दरिंदा
देश अपने देश में
इसलिए अपनी हथेली पर
अंगार जलाए रखा है

-


Fetching Ajay kumar Yadav Quotes