जैसा तलाशोगे वैसा पाओगे तुम,
किस किस पर ऊँगली उठाओगे तुम,
क्यो कहते हो किसी को बुरा
की उसने अपने पति को मार डाला,
मिलो कभी मेरी वाली से
मुझ पर अपनी जान लुटाती है वो,
थोड़ी सी तबियत खराब क्या हो जाये मेरी,
पुरी रात जागकर बिताती है वो,
कैसे निकलू उसमे कमियाँ, वो भी औरत है
जो खुद से ज्यादा मुझे चाहती
-
Ajay Kumar
(आवारा लड़का)
2.8k Followers · 9.3k Following
Joined 19 October 2020
20 APR AT 11:05
12 MAY 2022 AT 5:56
कमाना भी जरुरी हैं
साहेब .....
ये शायरिया जख्म भर
सकती है।
खाली पेट नही...!!!!-
11 MAY 2022 AT 19:24
उदासियो की वजह ना पूछो
अगर नाम लिया
तो ना जाने कितनो के
मुँह उतर जाएगे...!!!
-
11 MAY 2022 AT 16:58
इस खालीपन की वजह भी तु
मेरे हर दर्द् की दवा भी तु.....
इस जहा मे सब कुछ मिला मुझे
बिन मांगे.....
तुझे खुदा से इतना मांगा...
फिर भी मुझे नही मिला तु...!!!
-
4 FEB 2022 AT 14:34
इरादे तो खतरनाक है
दोस्तों .....
बाकी देखते है
जिंदगी क्या करवाती है।-
3 FEB 2022 AT 18:07
अक्सर वो लोग बदल जाते है
जिन्हे हम हद से ज्यादा
वक़्त और इज्जत देने लगते है।-