चाहता क्या है, जताता क्या है, बताता क्या है ये ख़ुद ही जान नहीं पाता...
-
जो कल था वो बीत गया, जो आने... read more
दोहराना नहीं चाहता, ज़िन्दगी के मुख़्तलिफ़ ज़ख्म उभारना नहीं चाहता यूँ तो कई रास्ते हैं ऊपर जाने के फ़िर से वही लम्हा गुजारना नहीं चाहता...
-
या नई किताब हाथ आयी है, जो बदले बदले से तेवर हैं आपके क्या जीवन में कोई बहार आयी है...
-
झिलमिल जब कट जाए सवेरा, पाँव पसारे आया अँधेरा
गुप्त सी ख़ामोशी में, टिम टिम जुगनू सा अँधेरा
पूर्णिमा के चाँद में जगमग करता सा अँधेरा...-
कोई मोहब्बत करे, कोई चाहत करे, कोई इबादत करे कोई पूजा करे
कहाँ देखने मिलता है अब वैसा इश्क़ जो हर सीमाओं को पार करे...-
बचता फ़िरता था गर्मियों में जिस धूप से
अब, सर्दियों में गुज़ारिशें करता हुँ
बादलों के ओट से...
-
दिल की ज़मीं, कि कोई
शायद बचा नहीं अब
इसे मोहब्बतों
की बारिश से सींचने वाला...-
O'Love, you're innocent, & so delicate than that of rose petals, but people gets harsh in relationships
O'Love, you're selfless why people makes you defame always
O'Love you're unbiased, but you always gets discriminated by religion, race and casts
O'Love you're in everyone, everywhere, but people ignores..
-