Ajay Kumar   (ąʝąყ ƙųɱąཞ)
182 Followers · 136 Following

read more
Joined 26 July 2019


read more
Joined 26 July 2019
11 OCT AT 0:26

बन जाती है कहानी
यूँ भी
जो कभी शुरू नहीं हुई...

-


11 OCT AT 0:22

That nobody cares,
except us...

-


11 OCT AT 0:20

उस चाँद के पीछे भी जो ये दुनियां वाले नहीं देख पाते, मेरा इश्क़ तुम्हारे लिए जो सिमित सिर्फ़ इस दुनियां तक नहीं है...

-


11 OCT AT 0:17

ज़िन्दगी का हर एक लम्हा जिसे सिर्फ़ वो जीता है जो झेल रहा होता है, बाकियों को बस लगता है कि हम उन्हें नहीं समझते...

-


11 OCT AT 0:14

Life is shit until you make it hit...

-


10 SEP AT 12:59

ये दुनियां किसी की सगी तो नहीं है
हमने भी किसी की ज़िन्दगी ठगी तो नहीं है

-


6 SEP AT 22:14

अब मत, आना मेरे ख़्वाबों में मेरे ज़ज्बातों में ख्यालों में मत ही आना, मेरे हर एक याद मेरे सौगात मेरी हर बात में मत आना, की अब तुझसे राब्ता नहीं है जाना...

-


4 SEP AT 1:53

बस यूँ होगा की तेरी दुनियां से अलविदा होगा
तेरी यादों, तेरी बातों, तेरे शिकवों, तेरे हर गिलों से ख़फ़ा होगा
तेरी दुनियां, तेरे लम्हों तेरे हर एक पल से ये जुदा होगा
तू ख़ुश रहे, आबाद रहे, हसती रहे इसके लिए, ये तेरी हर वादों से फ़ना होगा...

-


4 SEP AT 1:15

आँखों से आस चली गयी
वो उम्मीद वो बात वो एहसास चली गयी
यूँ तो करते तेरा इंतज़ार सारी उम्र हम
अब वो सुनहरे ख़्वाब वो एतबार चली गयी...

-


2 SEP AT 0:03

बिन तेरे रह ना पाये
रहती है आगोश में ख़ामोश रात, अब मेरे
चाहें भी तो अपने हिज़्र में तुझे शामिल कर ना पाये...

-


Fetching Ajay Kumar Quotes