वो मुझसे दूर हो गयी
किसी और की बाहों मे सोने के लिए मजबूर हो गयी।-
अब ना बुलाऊंगा और ना ही बुलाना चाहता हूँ
तुम्हे आना हो तो खुद आ जाना.....
मेरी बार बार बेकदरी होने पर sorry सुनना अब मै नही चाहता हूँ!
-
तुमसे ही मेरे रात और मेरे दिन की शुरुआत होती है
तुम्हारे मिज़ाज़ पर ही मेरा मिजाज निर्भर करती है
गलती पे तुम्हारे हर एक माफी पे एक ही बात मेरे जहन मे आती है
मै तुमसे नाराज तो रहना चाहता हूँ.....
मगर ये कम्बख्त इश्क़ मुझे तुमसे थोड़ी देर के लिए नाराज भी कहाँ रहने देती है!-
कुछ हो गया
कुछ खो गया
मै नजर के सामने होकर भी
अंजानो सा नजरंदाज हो गया 😊-
एक दिन हुआ दीदार 🫣 तुम्हारा
तुम्हे देखकर मै खुदको हारा
सारी मर्यादाओं को पार कर
अब ये सख्त लौंडा.... बस बन बैठा तुम्हारा🫵-
मुस्कुराना आसान कर देंगे
ये जिंद तुम्हारे नाम कर देंगे!
तुम दिखा तो दो एक बार हरी झंडी;
हम भी प्रेम गली मे गाड़ी दौड़ा देंगे ___💙💙!-
ख़ामियाँ पर गुस्सा जाहिर करूँ तो और कितना जाहिर करूँ
सही है ना गालिब.....
शांत रहकर उनकी खूबियों पर गौर करूँ!-
काम पड़ने पर याद करने वाले तो बहुत मिलेंगे
लेकिन काम के बहाने याद करने वाले कभी नही मिलेंगे🖤!-
तु strong है तो मै भी strong हूँ
कभी मिलना मुझसे लग जायेगा पता
मै कितना right और कितना wrong हूँ!-