Ajay Gilhare  
938 Followers 0 Following

चलते रहिये,
क्या पता किसी रास्ते को सिर्फ आपका इंतजार हो ।।
Joined 24 April 2018


चलते रहिये,
क्या पता किसी रास्ते को सिर्फ आपका इंतजार हो ।।
Joined 24 April 2018
1 OCT 2020 AT 11:52

Ajay Gilhare

-


24 SEP 2020 AT 18:53

Ajay Gilhare

-


18 OCT 2019 AT 20:41

उतार हैं, चढ़ाव हैं, यें ज़िन्दगी की नाव हैं।
हैं हार तो, हैं जीत भी।
हैं बैर तो, हैं प्रीत भी।
कभी धूप तो, कभी छाँव हैं।
यें ज़िन्दगी की नाव हैं।।
........Continue 👇🏻

-


16 AUG 2019 AT 23:07

▪चल खुशियों की तलाश कर ▪

उदास क्यों है तू, चल खुशियों की तलाश कर ।
जो बीत गया उसे भूल जा, चल नई जिंदगी की शुरुआत कर।।

जो पास नहीं उसे भूल जा, जो साथ नहीं उसे भूल जा।
नयें साथ की तलाश कर।
उदास क्यों है तू, चल नई जिंदगी की शुरुआत कर।।
.....Continue 👇🏻

-


13 AUG 2019 AT 22:17

तुम बिन कहाँ, पूरा हूँ मैं ।
तुम चाँद हो मेरे आसमान की ।
तुम नहीं, तो बस एक अंधेरा हूँ मैं ।।

-


9 AUG 2019 AT 18:39

धुंधले-धुंधले से हैं ,चाँद-सितारे यहाँ ।
यें इश्क़ का दरिया हैं।
दूर-दूर तक नहीं हैं किनारे यहाँ ।।

-


21 SEP 2020 AT 22:59

Ajay Gilhare

-


15 AUG 2020 AT 12:50

________

-


8 AUG 2020 AT 19:34

..........

-


29 MAY 2020 AT 11:37

हमेशा ख्वाबों में आती रहना !

अगर मैं बन के किनारा कभी, जो तुम्हारे पास रहूँ ।
तो तुम बन के नदी कोई, मुझमें बहती रहना ।।

अगर मैं बन के कवि कभी, जो तुम्हें अपनी कविताओं में पढूं ।
तो तुम बन के मेरी आवाज़, हमेशा मेरी आँखो से सच कहती रहना ।।
............. Continue 👇🏻

-


Fetching Ajay Gilhare Quotes