Ajay Gilhare
-
क्या पता किसी रास्ते को सिर्फ आपका इंतजार हो ।।
उतार हैं, चढ़ाव हैं, यें ज़िन्दगी की नाव हैं।
हैं हार तो, हैं जीत भी।
हैं बैर तो, हैं प्रीत भी।
कभी धूप तो, कभी छाँव हैं।
यें ज़िन्दगी की नाव हैं।।
........Continue 👇🏻-
▪चल खुशियों की तलाश कर ▪
उदास क्यों है तू, चल खुशियों की तलाश कर ।
जो बीत गया उसे भूल जा, चल नई जिंदगी की शुरुआत कर।।
जो पास नहीं उसे भूल जा, जो साथ नहीं उसे भूल जा।
नयें साथ की तलाश कर।
उदास क्यों है तू, चल नई जिंदगी की शुरुआत कर।।
.....Continue 👇🏻-
तुम बिन कहाँ, पूरा हूँ मैं ।
तुम चाँद हो मेरे आसमान की ।
तुम नहीं, तो बस एक अंधेरा हूँ मैं ।।-
धुंधले-धुंधले से हैं ,चाँद-सितारे यहाँ ।
यें इश्क़ का दरिया हैं।
दूर-दूर तक नहीं हैं किनारे यहाँ ।।-
हमेशा ख्वाबों में आती रहना !
अगर मैं बन के किनारा कभी, जो तुम्हारे पास रहूँ ।
तो तुम बन के नदी कोई, मुझमें बहती रहना ।।
अगर मैं बन के कवि कभी, जो तुम्हें अपनी कविताओं में पढूं ।
तो तुम बन के मेरी आवाज़, हमेशा मेरी आँखो से सच कहती रहना ।।
............. Continue 👇🏻-