सीस पगा न झंगा तन में, प्रभु
जाने को आही केही ग्रामा
धोती फ़टी सी लटी लुकटि
पाँव उपानह को नहीं सामा
द्वार खड़ो जैनी दुर्बल एक
रह्यो चकिसो मार्किट अभिरामा
कह्यो शेयर धरा पर गिरीहै
नाम गिरो, फोर्ब्सलिस्ट बॉ-टामा
●●
ऐसे बेहाल बैंकरप्ट सों
पग हिन्डनजाल लगे पुनि जोए
हाय महादुख पायो सखा
तुम आये इते न,कितै दिन खोए
देख अडानी की दीन दशा
करुणा करके करुणानिधि रोये
धन आर बीआई के हाथ छूओ नही
बीओबी के धन सो पग धोए
❤️ 🙏-
नया सवेरा नई किरण है
नया नया ये दिन है
नए साल के नए कैलेंडर
मे नई सुबह ये रौशन है
हैप्पी न्यू ईयर के मैसेज अब
तैर रहें हैं इधर-उधर
ग्रीटिंग कार्ड के गए जमाने
डिजिटल इंडिया का चलन है
सभी को नए वर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं.. 🌺-
दुनिया की खुशियाँ आपको मिल जायें,
अपनों से मिलके आपका मन खिल जाये,
चेहरे पर दुःख की कभी शिकन भी न हो,
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं... 🎉
Happy Birthday सोनल... 🍰🌺 — % &-
“So long as you do not achieve social liberty, whatever freedom is provided by the law is of no avail to you.”
- Dr. B. R. Ambedkar
14 April बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन 🙏
– Ajay Gautam-
जिन शास्त्रों को शूद्र पवित्र मानते, वही शास्त्र शूद्रो को अपवित्र मानते है !!
-
“हो सकता है कि धर्म में भक्ति, आत्मा के उद्धार का मार्ग हो. लेकिन राजनीति में, भक्ति या नायक की पूजा, पतन और अंततः तानाशाही के लिए मार्ग सुनिश्चित करती है.”
- डॉ भीमराव अंबेडकर-
“हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि इस स्वतंत्रता ने हमें महान जिम्मेदारियां दी हैं. स्वतंत्रता के बाद से हम कुछ भी गलत होने पर अब अंग्रेजों को दोषी नहीं ठहरा सकते हैं. यदि यहाँ से चीजें गलत हो जाती हैं, तो हमारे पास खुद को छोड़कर, दोष देने के लिए कोई नहीं होगा”
- डॉ भीमराव अंबेडकर-
ग्लोबल हंगर इंडेक्स में 116 देशों में से देश को 101 वें स्थान पर पहुंचाने के लिए मोदी जी को बहोत बहोत धन्यवाद...
#ThankYouModiJI-
मैं ऐसे धर्म को मानता हूँ जो स्वतंत्रता, समानता और भाईचारा सिखाए.
- डॉ० भीमराव अंबेडकर-