अमीरों की होती होगी धनतेरस साहब,
हमारे लिए तो आज भी धन की तरस ही हे !-
अब मत खोलना मेरी ज़िन्दगी
की पुरानी किताबो को
जो था वो में रहा नहीं
जो हू वो किसी को पता नहीं !-
तुम्हे पाने की कोशिश में ज़माने लग जाते
अगर हम इश्क़ में ना होते तो कमाने लग जाते !-
Thokro se bhi sabaq milta hai ! ✋🏻
Aye ! Dost mere ✨
Eet pathar to imarat ke liye ache hai 🧱 🏠
Hum khilone hai shararat ke
Liye ache he 😊💔-
नज़रें तलाशती है जिसको
वो प्यारा सा ख्वाब हो तुम
मिलते है लोग बहुत सारे ना
मिलकर भी लाजवाब तो तुम
-
यूं तो हर बात सहने का
होंसला है इस दिल ❤️में
बस..... एक तेरा नाम ही
हमे कमज़ोर कर देता है।-
तू छोड़ दें कोशिशें..
इंसानों को पहचानने की...!
यहाँ ज़रूरतों के हिसाब से..
सब बदलते नक़ाब हैं ....!
अपने गुनाहों पर सौ पर्दे डालकर ..
हर शख़्स कहता है
“ज़माना बड़ा ख़राब है।” :)-
सिलसिला चाहत का
दोनों ही तरफ जारी था
वो हमारी जान चाहते थे
और हम जान से ज्यादा उन्हें
-
किसी को गीता में ज्ञान ना मिला,
किसी को क़ुरान में ईमान ना मिला,
उस बंदे को आसमान में रब क्या मिलेगा,
जिसे इंसान में इंसान ना मिला ! :)-