हम किसी से खुशियां मांगे ,ये हमे मंजूर नहीं
मांगी हुई खुशियों से किसका भला होता है
जितना अपनी तकदीर में लिखा है
वो जरूर अदा होता है !-
Phir se ek baar ujad jaate hai ......
Chal tere Ishq main pad jaate hai.....
-
तू अपनी खूबियां डुंड, खामियां निकालने को तो लोग है ना.... अगर रखना है कदम तो आगे रख ,पीछे खींचने के लिए लोग है ना ....सपना देखना है तो ऊंचा देख ,नीचा दिखाने के लिए तो लोग है ना ....तू अपने अंदर जुनून की बस चिंगारी भड़का ,जलने के लिए तो लोग है ना... प्यार करना है तो खुद से कर ,नफरत करने के लिए तो लोग है ना....तू अपनी एक अलग पहचान बना ,भीड़ में चलने के लिए तो लोग है ना....तू बस कुछ करके दिखा दुनिया को ,तालिया बजाने के लिए तो लोग है ना !
-
कभी कभी मन करता है की वो मेरे सामने हो तो उसे एक बात कहूं......की जिंदगी बर्बाद करके रखदी तूने मेरी...मेरी जिंदगी के सबसे important 7साल मेने तेरे पे लगा दिए और क्या मिला मुझे....कोई भी मिल सकती थी मुझे तेरी जगह पर....लड़कियों की लाइन लग जाती मेरे एक इशारे पर....पर नही पागल हु ना मैं ,मुझे प्यार था तुझसे....इसलिए बस तेरे पीछे लगा रहा..... तेरी औकात भी नही थी मेरे बराबर मैं खड़े होने की पर फिर भी मेने तुझे आसमान पर बैठाया.... क्यू क्युकी पागल हु मैं .... दिमाक फिर गया था मेरा !
-
आज थोड़ा सा दर्द हो रहा है दिल में तो बस सोचा चलो कुछ बाते कर लेते है....कभी कभी ना जब बहुत सालो से आप किसी इंसान के साथ रह रहे होते हो ,और फिर एकदम से उसका साथ छोड़ने का वक्त आ जाता है ,या वो इंसान आपसे दूर चला जाता है ,तो आप टूट चुके होते हो , उस वक्त बहुत से लोग आपको समझाते है की कोई बात नही ,और कोई मिल जायेगा ,उससे better कोई और होगा जो तुझे समझेगा , शायद वो तेरे लिए best था ही नही ,वो मालिक तेरे साथ है तू चिंता मत कर तुझे best मिलेगा! फिर कोई पूछता है की तूने तो उस रिश्ते में अपना best दिया ना ,तो मैं कहता हूं कि हा तो वो कहता है की तो बस फिर तू तो जीत गया ना ,वो इंसान हार गया जिसने तुझे खो दिया !
-
वो कोन है जो तुम्हारे पास से उठकर घर जाता हैं......तुम जिसको बस छू लेती हो ,वो मर जाता है !!
-
अक्सर जब मैं तुम्हारे साथ चलते चलते तुम्हारा हाथ छोड़ के आगे निकल जाता हु......
तो पीछे से एक आवाज आती है....hey Ajay कहा जा रहे हो मेरे बिना , मुझे साथ लेके नहीं चलोगे!-
BEFORE SEX
You help each other to get naked and AFTER SEX, you only dress yourself.
MORAL OF THE STORY
In life, no one helps you when you're F*CKED .-
वो लाइन उस movie में बिल्कुल सही कही गई थी.......
*उनसे मोहब्बत कमाल की होती है ,जिनका मिलना मुकद्दर मैं नही होता *-