Theri,
Judai se darta hun
Mughe darne de !!
Thujhse
Bicchad kar Marta hu
Mughe marne de!!
Tu
Mujhe pyaar kare yaa
Na kar theri marji!!
Main,
Tujhe pyaar karta hu
Mughe karne de!!-
तेरा मजबूर कर देना मेरा मजबूर हो जाना…❤️❤️❤️
ये मोहब्बत का शहर है जनाब...
यहां सवेरा सूरज से नहीं किसी के दीदार से होता है..!!
♥️-
ढूंढ़ तो लेते अपने प्यार को हम,
शहर में भीड़ इतनी भी न थी,
पर रोक दी तलाश हमने,
क्योंकि वो खोये नहीं बदल गए थे।-
हमारे दुलारे वही सबसे प्यारे,
माखन के लिए झगड़ जाए,
गोपियां देखकर आकर्षित हो जाए,
लेकिन सबके रखवाले
तभी तो सब के दुलारे..🤗
हैप्पी जन्माष्टमी कन्हैया...-
छम छम करके आई,
छम छम करके चली गई,
वो मंगल सूत्र लेके खड़ा रहा,
वह राखी बांधकर चली गई।-
बेगाने होते लोग देखे, अजनबी होता शहर देखा
हर इंसान को यहाँ, मैंने खुद से हीं बेखबर देखा।
रोते हुए नयन देखे, मुस्कुराता हुआ अधर देखा
गैरों के हाथों में मरहम, अपनों के हाथों में खंजर देखा।
मत पूछ इस जिंदगी में, इन आँखों ने क्या मंजर देखा
मैंने हर इंसान को यहाँ, बस खुद से हीं बेखबर देखा-
तू जिंदगी को जी,
उसे समझने की कोशिश ना कर।
चलते वक़्त के साथ तू भी चल,
वक्त को बदलने की कोशिश न कर।
दिल खोल कर साँस ले,
अंदर ही अंदर घुटने की कोशिश न कर।
कुछ बाते भगवान् पर छोड़ दे,
सब कुछ खुद सुलझाने की कोशिश न कर।-
दर्द में है जिंदगी या जिंदगी में दर्द है
समझ नहीं आता..
हम ही सबके अपने है या
हमारा भी कोई अपना है
समझ नहीं आता..
जिस्म बेजान है और रूह रूसवा..
न जाने किस और ले जाएगा कारवां
समझ नहीं आता...!!
♥️-
Tumhare tasveer takte takte,
Zamana beete zamana ho jaaye
Khuda ke farishte kya, Khuda bhi deewana ho jaaye...
Ek khoobsurat haqiqat aur haseen fasana ho jaaye
Aur jo sharma do tum, meri saason ka mujhse taluq
Begaana ho jaaye-
जब आप उसके आंखों में देखोगे तो सब कुछ भुला दोगे,
सच तो यह है कि अपने जज्बात पर काबू नहीं रख पाओगे,
और एक ही पल में सब कुछ पा लिया हो ऐसा लगेगा तुम्हें,
लेकिन वक्त थम सा जाएगा जब उसकी झुकी हुई नजरे देखेगी तुम्हें...-