चल रही थी जिंदगी किस्मत की राहों पर,
एक मोड़ आया और मंजिल खो गई।।-
उमीदो के आशियाने में रहूं,
पानी की दीवार बनाऊं
यही मेरी फितरत है।
पल भर में निराश हो जाऊ,
पल भर में बह जाऊ,
यही मेरी फितरत है।
किसी पर भरोसा जताऊ,
और खुद ही निराश हो जाऊ
यही मेरी फितरत है।
टूटेगा दिल बार बार मेरी फितरत से,
किसी से मोहब्बत करु और
खुद ही बेवफा केहलाऊ,
यही मेरी फितरत है।।
उमीदो के आशियाने में रहूं,
पानी की दीवार बनाऊं
-
जब नशा चड़ा तेरी मोहब्बत का
कुछ शराब सा लगा
जब छुआ तूने करीब आकर
कुछ शबाब सा लगा
लगा बहुत कुछ था मुझे, तुझे पाकर
जब पाया तुझे हकीकत में आकर
सब कुछ एक ख्वाब सा लगा।।-
तेरी जो आदत पढ़ी है मुझे वो बदलने चले है
तू जितना करीब थी उतना दूर होने चले है
मत समझना मुझे बेवफा, फरेबी या मतलबी
बस जो रिश्ता तुझपर बोझ था तुझे उससे आज़ाद करने चले है।-
बैठा हूं शमशान में सोच रहा हूं एक बात।
जीते-जी कोई साथ नहीं आया,
जितने साथ आए मारने के बाद।-
when you close your eyes, you feel flying and stand on point of mountains then you are in love
-
मोहब्बत अगर चंद्द शब्दों में बयां होती
तो इस दुनिया में हर आशिक कवि होता।-
Try to keep strong your Amorousness, cause your Love Relationship depends on it.
-
No one can understand your pain,
Until he isn't suffering from that.-