~Ajay Chandan
-
एक हारा हुआ इंसान
हारने के बाद भी Smile करे तो..
जीतने वाला अपनी जीत की खुशी खो देता है-
मैं तो चिराग हूं
तेरे आशियाने का
कभी न कभी तो
बुझ जाऊंगा
आज शिकायत है तुझे
मेरे उजाले से
कल अँधेरे में
बहुत याद आऊंगा!-
बड़े अमीर होते है वो लोग,
जिनके पास उनकी सारी परेशानियों
का बोझ ढोने के लिए बड़ा भाई होता है!-
सपनो के उस महफ़िल में
कभी आकर तो देखो तुम..
जो दिल ने साज छेड़ा है
गुनगुना के तो देखो तुम..
बोल उठेगा हर पत्थर
मुस्कुरा के तो देखो तुम..
सिर झुकेगा हर सिकंदर
बस पलके उठा के देखो तुम!!-
We have found your dreams.
Your feeling showed us the floor.
Your love has made us💖-
आसानी से दिल
लगाए जाते है!
मगर मुश्किल से
वादे निभाए जाते है!
मोहब्बत ले आती है
उन राहों पर
जहाँ दिए के बदले🕯️
💖दिल जलाए जाते है!-
मोहब्बत साथ हो ज़रूरी नहीं..
पर मोहब्बत ज़िन्दगी भर हो ये बहुत ज़रूरी है💖-
कुछ तो सोचा होगा कायनात ने
तेरे मेरे रिश्ते पर..
वरना इतनी बड़ी दुनिया में
तुझसे ही बात क्यों होती 😍😍-