जिनके लिए हम दुनियाको
भुल ज़ाया करते हैं ,
अक्सर वहीं लोग
हमे भुल जाया करते हैं....😊-
चाहकर भि उनका
हाल पुछ नहीं सकते,
डरते हैं कहीं ये न कहदे,
ये हक़्क़ किसने दिया तुम्हे...😢-
दिन हुआ है, तो रात भी होगी,
मत हो उदास, उससे कभी बात भी होगी।
वो प्यार है ही इतना प्यारा,
ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी।-
जो नजर से गुजर जाया करते हैं;
वो सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं;
कुछ लोग दर्द को बयां नहीं होने देते,
बस चुपचाप बिखर जाया करते हैं।
-
ना ख्वाहिशें होती ना कोई तोड़ पाता
ना ख्वाहिशें टूटने का अफसोस होता..
-
शायद कुछ क़र्ज़ चुकाना
बाक़ी रह गया होगा मेरे हिस्से का ...
वरना आज मेरी ख्वाहिशें अधूरी ना होती
-
जज़्बात आप लिख✍️ नाही सकते,
अल्फाज आप पढ़🙏 नही सकते ,
ये दिलो 💕कि भाषा है जनाब,
बिना दिल लगाए आप समझ💘नहीं सकते☺️-
ये दुनिया जब भी मुस्कुराकर मिलती है,
सच कहूं, तुम्हारी याद बहुत आती है ...-
दोस्ती का फ़र्ज़ यूँ ही निभाते रहेंगे,
वक्त बेवक्त आपको सताते रहेंगे,
दुआ करो के उम्र लम्बी हो हमारी,
वरना याद बन के आपको सताते रहेंगे.-