Rishton ki khubsurati Ek dusre ko samajhne me hai
Perfect insaan talash karoge to
Tanha hi reh jaoge-
तकरार ना किया करो
हमारे हर मज़ाक को
दिल पे मत लिया करो
क्या पता साथ है
... read more
रोगी ईश्वर में वार्तालाप
रोगी ने ईश्वर से पूछा ~ हे ईश्वर मैं ही इस परिस्थिति क्यों /
ईश्वर ने कहा ~ अपने सुखद क्षणों को याद करो तब
तुमने कभी नही पूछा मैं ही क्यों तुम किसी भी परिस्थिति में अकेले नहीं हो इस नाव में और भी है तयार है
रोगी ने ईश्वर से पुनः पूछा ~मेरे दुखो का अंत कब होगा
ईश्वर बोले~ सब कुछ अस्थायी है ! वह घड़ी बीत जाएगी
रोगी ने ईश्वर से प्रश्न किया ~आप मेरी पीड़ा का उपचार क्यों नहीं करते
ईश्वर ने उत्तर दिया~ मैंने मानव को अधभूत अंतरिक मानसिक शक्ति प्रदान की हैं वह शरीर से अधिक प्रबल है इसकी साधना द्वारा मनुष्य सरलता से हर कठिनाई से उबर सकता है
रोगी ने ईश्वर से बिनती की~ में अपनी बीमारी से मुक्ति पाना चाहता हूं मेरी मदद करो
ईश्वर ने मुस्कराते हुए कहा~ तुमने अपनी सहायता स्वय कर ली है तुम सही जगह पर हो तुम्हारे चिकित्सक तुम्हारा उपचार करेंगे अपने धैर्य व विश्वास को दृढ़ रखो
तुम्हारा कल्याण हो
शुभाशीर्वाद-
पानी पी कर भी नहीं जाती हिचकियां
पानी पी कर भी नहीं जाती हिचकियां
मुर्शद
लगता है थोड़ी यादें तेरी वाटर प्रूफ है-
कांटो को भी कमल लिखने लगा हूं
मैं लगता है अब गजल लिखने लगा हूं मैं-
शोले
शोले के ठाकुर
ठाकुर के हाथ कहा
तेरी beauty को समा पाए
कैमरे 📸 की aukaat kha-
India Pakistan ke match me TV na ho to chalta hai
Karwachauth ke din BB na ho to bhi chalta
Par diwali wale din family ke saath na ho to roj ki tarah Sunday lagta hai-
गलत व्यक्ति जितना भी मीठा बोले,
एक दिन आपके लिए बीमारी बन
जाएगा और सच्चा व्यक्ति कितना
भी कड़वा लगे, एक दिन औषधि
बनकर आपके काम आएगा।
━━━━✧❂✧━━━━-