नन्हे से फूल हो आप हमारे
हमारी कलियों से खिलकर हमारी जड़े मज़बूत बनाते हो
तुम उजाला हो हमारे जीवन का अपनी चहचहाहत से दिन खुश करजाते हो
जब याद करते हैं दादी दादा नानीनाना को
यूँही तुम बच्चे हमारा बचपन ले आते हो
क्यों न कहें तुम पुष्प हो हमारी बगिया के,
अपने माता पिता को यूँही रखना खुश
महनत करते वो जी जान से तुम्हारे लिये..
ये बच्चे बस प्यारसे सींचे जाते हैं ये बस प्यार देखना चाहते हैं-
सिद्धी
तु आज है तु कल है तु मेरी सुबह की किरण है
एक बेटी पाकर जाना है कि प्यार कितना अमर है
तू चंचल है तेरी वो मासूम ज़िद जो सिर्फ़ प्यार माँगती हैं
तु रोज़ एक सीख दे जाती है अपने पास बिठाकर चैन की नींद दे जाती है||
माँ-पापा की प्यारी सिद्धी🤞🧿❤️-
क्यों मेरी आँखों की उदासी तुझे उदास नहीं करती
क्यों वो हमारे पल कुछ ख़ास नहीं करती,
-
पापा जी
हाँ शायद थोड़ी स्वार्थी हूँ,
जब दुःख में होती हूँ याद करती हूँ,
मगर क्यों आप ख़ुशियों में साथ दुःख में दूर नज़र आते हो,
क्यों अब आप सपने से भी चले जाते हो
मेरे लिए एक सुख की छत थे आप,
कभी ना मुरझाने वाली मेरी छाया थे आप,
शायद आप ख़ुश हो कहीं वहीं से दुआएँ देते हो,
पापा आप तो तस्वीर से भी साया देते हो,
पापा आप याद आते हो॥
आपकी गुड़िया-
A letter to Daughter…
Hey Siddhi,
Time is going very fast my lil charm,
I love when you sleep on my arm,
Number of dreams i am having for you,
I really want my smile as beautiful as like you,
I would love to protect you,
Not to control you,
I would love to have your views no. Of discussions,
Ohh my forever friend my amazing company I’m much excited to grow more with you ❤️❤️❤️-
सिद्धि ❤️
ये नया सा अनुभव जहां एक जान ने हमसे जन्म लिया है,
हमारी सिद्धि को भी हमने पहचान दी है,
उसने हमें मां पिता की उपाधि दी है,
ये एहसास अविस्मरणीय होता है ये समझाया है,
हम तैयार हैं सिद्धि सब कुछ सीखेंगे तुम्हारे साथ 😘-
Bacha..
Tu aaneywali hai ya wala hai,
Iss jawab ka intzaar sabko hai..
Magar ek jawab jo mujhe kuch mahino mein tere ehsaas se mila..
Vo tujhe bina dekhe honey vaaley pyaar se hai,
Sapne toh bahoot hain tere liye,agar ek pal poorey na hue toh gum na krna.
Sab tujhe pyaar aur tera saath utna hi dengey,
Tera intezaar ab nahi ho rha ghr mein khushiyaan ye nanha phool hi badhayega,
Besabri hai sabko, muskurate aana..
Khilkhilaatey aana,
Papa tumhe lekr sona chahte hain, fir tumhe hi dekh kr uthna chahtein hain, kaandhey pr baithana aur na jaaney kya kya tujhe khush krne ke liye krna chahtein hain,
Sabke apne sapne tere saath jud gye hain,
Jaldi aaja bacha sab tujhmein khona chahtein.-
परदेसी तो नहीं तू,
फिर क्यों तू पेश इस कदर आता है,
हमारी रखी नींव को क्यों रोज़ लांघता चला जाता है।।-
ख़ुशी वही है,जो तुझे हरपल देखकर होती है,
बस उभर कर लबों पर आती नहीं,
क्यों तुझे समझ पाना इतना मुश्किल सा हुआ मेरे लिए,
शायद तेरी ही ख़ुशी नजरअंदाज कर, कहीं तुझे पर भोज तो नहीं मैं।।-