Aishwarya CMH   (Aishwarya Honey)
1.1k Followers · 991 Following

read more
Joined 22 December 2020


read more
Joined 22 December 2020
27 NOV 2024 AT 16:13

बोल नहीं सकता मगर समझ सब लेता हूं।
आखिरी सांसों तक मैं हमेशा साथ देता हूं।

आखिरी पल में भी तुम्हारे चेहरे पर
मुस्कुराहट देखने की तम्मन्ना रखता हूं।।
Dedicated to all bejubaan

-


16 NOV 2024 AT 13:13

आपका साथ है मेरे
जीवन में सबकुछ।

-


15 AUG 2024 AT 9:19

करता हूं भारत की सेवा मैं पूरे दिल से,
फौजी के दिल की फरियाद मांगती हैं तुमसे,

मैं रक्षा करता हूं बाहर के दुश्मनों से
तुम करो भीतर के दुश्मनों से,

चलो मिलकर दोनों एक साथ कदम बढ़ाए।
रेप, एसिड अटैक जैसी बुराई को मेरे भारत देश से आओ मिलकर जड़ से मिटाए।

आओ मिलकर कसम खाए कहीं भी ऐसा ना होने देंगे
मेरी भारत मां हम अपना फर्ज निभायेंगे, तेरी धरती पर अब और ऐसे जुर्म ना होने देंगे।

Happy Independence Day

-


10 JUL 2024 AT 8:53

मां मेरा मंदिर, मैं आपकी पूजारण।

हर लेता है हर दुख मेरा,
आपका दिया हुआ आशीष हर क्षण।।

जब जब मुस्कुराती हो आप,
मेरी दुनिया खिल जाती है।

आपको सीने से लगाकर,
मुझे जिंदगी मिल जाती है।।

-


8 MAY 2023 AT 8:23

Good morning dear friends

-


2 JAN 2023 AT 18:52

Happy New year dear friends

-


23 DEC 2022 AT 9:34

पहली मोहब्बत हमेशा वतन के लिए हर रहेगी।
हर पल देश की उज्जवल भविष्य की कामना
और सुरक्षा हमारी पहचान रहेगी।।
वतन हर पल धड़कता हैं सबसे पहले हमारे दिल में।
परिवार भी अक्सर रहता है हमारा चिंता में
फौजी मुस्कुरा कर कह देता है-
मां पिताजी मैं बहुत खुशी से रहता हूं यहां ड्यूटी में।।
दिलेर है वो मां बाप जो भेज देते है
अपने बच्चों को वतन की हिफाजत में।
अपने जिगर का टुकड़ा लगा देते है
धरती मां की सेवा में।।
हमारी प्रार्थना है हमारा फौजी
हर पल सलामत रहे
जय हिन्द जय जवान जय किसान

-


12 DEC 2022 AT 12:19

मत सुनो उनकी जो नकारात्मक हो

तुम्हें तुमसे बेहतर कोई नहीं जानता ।
जब तक तुम तुम्हें कमजोर होने का एहसास ना कराओ
कभी तुम्हारा दिल खुद को कमजोर नहीं मानता।
खुद के मनोबल को बढ़ाने का कर्तव्य तुम्हारा है,
तुम्हारी कोशिशों में इस कदर ताकत लाओ की तुम्हारा दिल खुद कहे
जब तक तुम मेरे साथ हो मैं कभी हार मानना नहीं जानता।
तुम्हारा दिल तुमसे कहे
हर मंजिल को पाने का जुनून है मुझमें क्योंकि तुम हो मेरे साथ में।
हर मुमकिन ताकत है तुझमें तुम खुद के साथ सच्चे दिल से खड़ा होना तो सीखो।

मत सुनो उन लोगों की बातें
जो तुमसे कहे ये मंजिल तू हासिल नहीं कर सकता।

दूर रहो उनसे जो तुम्हें कमजोर बनाना जानते हैं

तुम हो बुलंद आग रखो खुद पर भरोसा,
करना कोशिश पूरे दिल से
तुम्हारी कोशिशों को भी है तुम पर भरोसा।

-


10 DEC 2022 AT 18:02

दिल रुक रुक सा जाता है
जब जब विदा करती हूं
तुम्हें ड्यूटी के लिए।

हमारी तो असली
दिवाली उस दिन होती है
जिस दिन होते हो तुम मेरे पास

तुम्हारे बिना तो हर धड़कन
घड़ियां गिनता रहता है
तुम्हारे आने की।

लम्हा लम्हा दिल
प्रार्थना करता है
तुम्हारी सलामती के लिए 🙏🏻🙏🏻

-


4 DEC 2022 AT 19:58

Jai Hind

-


Fetching Aishwarya CMH Quotes