बयां करना उनको चंद लफ्जों में मेरे
इस काफ़िर कि इतनी भी हिक्मत नही है
पर ये गज़ल भी तो लिखे जा रहे हम उन्हीं पे
जिन्हें हमसे मिलने की फुरसत नहीं है
-
Let's connect here & share our thoughts ❤
Insta - @v.aishnavii
She bleeded every month,
Stained with the blood of her own,
But you labeled her impure,
Impure to do her regular chores.
-
बरामदा सपनो का कोई
और उसमें उम्मीदो का है एक पौधा
कुछ दाने ख्वाब के बिखरे पड़े है
एकटक लगाए आस आसमा से
इंतज़ार में बैठे है वो
उस नन्हे परिन्दे के
जिसने सीखा अभी
नापना इस सर ज़मी को है
-
स्याही से सने अखबारो में, सिमटी है कई कहानिया
इन काले अक्षर के दानो से, चिख़ती है कई ज़ुबानिया
कहानिया ! जो सच है, हैवान ओर हैवानियत की
कहानिया ! जो सच है, बिकती हुइ इंसानियत की
कहानिया ! जो हर सच के कई चेहरे बतलाती है
जो कभी मुज़रिम को इंसाफ, तो कभी पीडित को सज़ा दिलाती है
कहानिया ! जो है हकीकत, इस धराशायी समाज की
कहानिया ! जो नीव है, इस अंधे न्याय की
कहानिया ! जो हर सवेरे ताज़ी परोसी जाती है
यह कभी सच कहती है तो कभी, झूठ के नक़ाब दिखलाती है
मुझे परेशानी नही है इन कहानियों से, क्योंकि
मैं भी इन ही कहानियों का, एक किरदार हूँ
आँख बंद कर ,चुप बैठा हूँ
मैं समाज़, और इस समाज़ में रह रहा हर इंसान हूँ ||-
वो इबादत का एक पल भी , बहुत है मेरे लिए
आँख बंद कर , तुझे नज़रो में कैद करने को
-
Each and every passing day, reminds me of you all the time
Every moment between us are right there, stucked in my mind
Wish, I never had to feel this way
Wish, I had never met you
Wish, I had held you tighter
Or sometimes I jus't wish, that I could make it right.
Whenever I close my eyes, I wish that you were here with me,
right by my side
All the thoughts of yours, whirls around my mind.
Standing at the window, when I look at the rain drops,
embracing the earth
It reminds me of you & I and the bond that we once shared
Maybe, It reminds me of your warm embrace too or
the touch of yours breath on my body
I don't know maybe this is all normal or maybe I'm going crazy.
I wish we were not just a distant memory but something else
I feel the emptiness caged me inside
The silence, the pain, outraged me inside
I feel stupid for distancing myself from you
Maybe because I'm coward or maybe I failed to clean up my mess or
Maybe because I couldn't admit that, I loved you and I couldn't accept,
that maybe you loved me too
Whatever I say, whatever I write it's never gonna be enough to describe,
how it feels to be You & I
-
चिखती ख्वाहिशो और ,
सपनो के मज़ार पर ,
हर रात बस सुबह हो चली है |
यहाँ अपने ही आंख मुन्द कर ,
अनजान है मेरी बेचैनी से ,
वो बातचीत अब चिता हो चली है|
हंसते हुये से चेहरे के ,
पीछे इस बेजान की ,
ये साँसे अब हवा हो चली है |
समझाने वाले है बहुत ,
समझने वाला ना कोई ,
ये ज़िन्दगी गवाह हो चली है |
-