सुनो लड़ झगड़ कर ही सही,
पर तुमसे उलझे रहना भी इश्क है।।-
Aish Mathreja
9 Followers · 4 Following
Joined 9 December 2021
14 JUN AT 15:35
तकलीफें तो लाखों हैं जिंदगी में मगर
तेरा यूं गले लगाकर फिक्र करना
एक सुकून सा दे जाता है-
14 JUN AT 1:25
जख्म दे कर न पूछ तू
मेरे दर्द की शिद्दत
दर्द तो फिर दर्द है
कम क्या ज्यादा क्या..!!-
12 JUN AT 1:30
ये सरकती जवानी घटती उम्र बताती है...
जिन्दगी जितनी जी ली जाए तो बेहतर है,
मसले खत्म होने का इंतजार करना सिर्फ एक
धोखा है।।-
11 JUN AT 12:09
जरूरी नहीं कि किसी की बददुआ
ही आपको बर्बाद करे, किसी के बेचैन
दिल का सब्र भी आपकी तबाही के
लिए काफी है...!!-
2 JUN AT 0:04
अहंकार भी आवश्यक है
जब बातें...
अधिकार,
चरित्र एवं
सम्मान की हो तो..!!
-
31 MAY AT 19:13
मुझे लोगों के मसलों में कोई दिलचस्पी नहीं है...
मेरी अपनी जिंदगी किसी जंग से कम नहीं..!-
30 MAY AT 13:43
जिंदगी उस दौर से गुजर रही है...
जहां आँखें कहती हैं सोने दे
और दिल कहता है रोने दे!
-