तुम क्या जानो,
तुझे नज़रों के सामने देखना,
फिर भी सिर्फ तड़पना,
औरों के संग तेरा खिलखिलाना,
फिर भी जीना, कितना मुश्किल था।
तुम क्या जानो,
कुछ पाकर सब खो देना,
खाली हाथ,खाली मन रहना,
खुली आँख आँसू पी जाना,
और फिर भी मुस्कुराना कितना मुश्किल था।
तुम क्या जानो,
ख़ुद को इल्ज़ाम देकर,
तुझे बस नाराज़गी देकर,
तेरी दुनिया एक पल में छोड़ कर,
चले जाना कितना मुश्किल था।
-
No pride, just a hint of prowess.
I don't do things to impress,
... read more
कुछ इस तरह इश्क किया है मैंने,
ख़ुद को तुझ सा कर लिया है मैंने!-
कभी एक परी देखी है?
वो एक पल आती है,
दूजे पल गायब हो जाती है...
मैं भी एक परी की तरह हूं...
अभी हूं, कल नजर नहीं आऊंगी!
यहां पर रह जाएगा,
बस एक ख्याल, एक एहसास
और...एक याद!!"
-
हमारे दिल और रूह एक अलग ही जुबान बोलती हैं, जिसे यूं ही समझना मुश्किल है! दो लोग जो दिल से जुड़े होते हैं वो ही समझ पाते हैं ये ज़ुबान और इसकी मिठास! वो बंधन दुनिया से बहुत ऊपर, एकदम अलग सा ही होता है क्योंकि उसे इस कायनात ने बांधा होता है!
और हमारा बंधन कुछ ऐसा ही है....गहरा और ऊंचा.... अलग, अनोखा...
जिसे सिर्फ मैं और तुम समझ सकते है!
तब से अब तक..❤️..तुम से तुम तक...!
-
" तुझसे इश्क करने की ये भी एक अजीब सज़ा मिली है,
तेरी बेरुखी से अपनी मुहब्बत, ज़रा और खिली है!"-
❤️In a choice between love and fear,choose love.
❤️In a choice between head and heart, listen to your heart.
❤️In a choice between whom you love and who loves you, choose who loves you.
Choose love above all and give your love too.-
सुबह या शाम, दिन या रात,
तेरे सिवा न कोई और बात!
तुम ही तुम हो मेरे आस पास,
तेरा ही ख्याल, तेरी ही बात!!-
"They make the world complete,
They are the leaders of the fleet.
They take all the fire in the face,
They add the icing to her grace.
They are daring darlings in life,
They are a husband to wife.
They love their family fiercely,
They treat everyone so nicely.
They are the heroes in all forms,
They are peace in all storms."-
थमे थमे से सफ़र में तुम्हारा मिलना
नए सफर की शुरुआत हो जैसे!
तूने जब थामा मेरा हाथ उस पल
पहले प्यार का एहसास था जैसे!
-
तेरे पास आके रुक गए हैं कदम
तुझे पा कर बस पूरे हो गए है हम!
जबसे तूने छू लिया है इस रूह को
हम तो हम न रहे, तेरे हो गए हम!!-